मंदसौर: पुलिस नाकाबंदी तोड़ भाग रही कार पलटी, डोडाचूरा समेत तस्कर गिरफ्तार
मंदसौर: पुलिस नाकाबंदी तोड़ भाग रही कार पलटी, डोडाचूरा समेत तस्कर गिरफ्तार

मंदसौर: पुलिस नाकाबंदी तोड़ भाग रही कार पलटी, डोडाचूरा समेत तस्कर गिरफ्तार

मंदसौर, 30 सितम्बर (हि.स.)। गांधीसागर पुलिस द्वारा पीछा करने के दौरान डोडाचूरा भरकर जा रही कार तीन बार पलटी खाकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। भाग रहे तस्कर को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर पकड़ लिया। कार से 54 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ है। न्यायालय ने आरोपी को 7 दिन तक पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा है। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चैधरी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ विनोदकुमारसिंह चैहान व गांधीसागर थाना प्रभारी रुपसिंह बैस के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मंगलवार देर शाम गांधीसागर गेट नम्बर 3 पर नाकाबंदी कर रामपुरा की ओर से आ रही बिना नम्बर की सफेद रंग की रेनॉल्ट डस्टर कार को रोकना चाहा। लेकिन कार चालक रुका नही और भाग निकला, जिसका पुलिस ने पीछा किया। इस दौरान कार रावतभाटा रोड़ पर सगस बावजी मंदिर के पास टर्न पर अनियंत्रित होकर पलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद भी चालक ने पैदल ही भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। कार की तलाशी के दौरान उसमें तीन कट्टों में भरा 54 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ। पुलिस की अनुसार जब्तशुदा डोडाचूरा की कीमत 81 हजार एवं कार की कीमत 4 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान कार चालक ने अपनी पहचान जोधपुर जिले के डांगियावास थाना क्षेत्र के गांव खातियासैनी मोहल्ला रलियों का वास निवासी गंगाराम (33) पिता नारायणराम जाट होना बताई। पुलिस ने कार व डोडाचूरा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसे बुधवार शाम एनडीपीएस एक्ट न्यायालय भानपुरा अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश समीर कुलश्रेष्ट के समक्ष पेश किया। न्यायाधीश ने आरोपी को 7 अक्टूबर तक रिमाण्ड पर सौंपने के आदेश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in