मंदसौर:  पुलिस आरक्षक सहित 11 कोरोना पॉजिटिव मिले
मंदसौर: पुलिस आरक्षक सहित 11 कोरोना पॉजिटिव मिले

मंदसौर: पुलिस आरक्षक सहित 11 कोरोना पॉजिटिव मिले

मंदसौर, 24 नवंबर (हि.स.) । जिले में काफी समय से कोरोना मरीजों की संख्या पांच के आस-पास ही मिल रही थी। अब बीते पांच दिनों में 71 मरीज मिल चुके हैं। सोमवार को भी 11 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले। इनमें एक गांधीसागर थाने का पुलिसकर्मी है। वहीं एक शामगढ़ अस्पताल का स्वासथ्य कर्मी भी है। सोमवार को 5 मरीज ठीक होकर घर भी पहुंचे हैं। जिले में अभी तक कुल 2227 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। फिलहाल 81 सक्रिय मरीज हैं। अभी तक कुल 2121 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। सोमवार को रतलाम मेडिकल कॉलेज से 127 सेंपल की जांच रिपोर्ट मिली। इनमें से 2 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं जिला अस्पताल सहित जिले भर में हुए 283 रेपिड एंटीजन टेस्ट में 9 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अभी तक जिले में कुल 49802 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। इनमें से 2227 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सोमवार को 5 मरीज ठीक होकर घर भी पहुंचे। सोमवार को मिले मरीजों में गांधीसागर थाने का एक पुलिसकर्मी, गोल चौराहे से दो, गांधी नगर, प्रमुख विहार, संजीत नाका, तलाब पिपलिया, शामगढ़ अस्पताल, कचनारा फ्लेग, फतेहगढ़ से एक-एक मरीज मिला है। हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in