मंदसौर: निलंबित पटवारी पालीवाल की विरुद्ध होगी बर्खास्त करने की कार्यवाही
मंदसौर: निलंबित पटवारी पालीवाल की विरुद्ध होगी बर्खास्त करने की कार्यवाही

मंदसौर: निलंबित पटवारी पालीवाल की विरुद्ध होगी बर्खास्त करने की कार्यवाही

मंदसौर, 11 दिसम्बर (हि.स.)। अनुविभागीय अधिकारी उपखण्ड सीतामऊ द्वारा 31 दिसम्बर 2019 को पटवारी पालीवाल को निलंबित कर मुख्यालय टप्पा कार्यालय कयामपुर अटेच किया गया था। लेकिन पटवारी पालीवाल मुख्यालय से अनुपस्थित रहे। इसके चलते अब उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू की जा रही है। एसडीएम सीतामऊ द्वारा शुक्रवार को बताया गया कि पालीवाल उनके विरूद्ध शुरू की गई विभागीय जांच प्रकरण में सुनवाई हेतु उपस्थित नहीं हुए । इस पर पालीवाल के स्थाई निवास 28--माणक चौक रतलाम पर भी सूचना भेज कर 7 दिवस में उत्तर चाहा गया था। किन्तु उनके द्वारा न तो सूचना पत्र का उत्तर प्रस्तुत किया गया और न ही नियत किये गये मुख्यालय पर उपस्थित हुए । आगामी 7 दिवस में उत्तर प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय कार्यवाही कर प्रकरण में अंतिम निर्णय लिया जाएगा और बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अशोक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in