मंदसौर: जिले में कोरोना का कहर जारी, आंकड़ा 2500 के पार, 12 नये पाॅजिटिव मिले
मंदसौर: जिले में कोरोना का कहर जारी, आंकड़ा 2500 के पार, 12 नये पाॅजिटिव मिले

मंदसौर: जिले में कोरोना का कहर जारी, आंकड़ा 2500 के पार, 12 नये पाॅजिटिव मिले

मंदसौर 23 दिसम्बर (हि. सा.)। जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा तेज होता जा रहा है। दिसंबर के 22 दिन में 221 नए पॉजिटिव मिले हैं। रोज औसत 10 मरीज सामने आ रहे हैं। मंगलवार को भी जिले में 12 नए पॉजिटिव मिले, जो जिले के विभिन्न हिस्सों में पाए गए हैं। पिछले दिनों रतलाम में मंदसौर के बराबर पॉजिटिव थे लेकिन एक माह में रतलाम जिला बहुत आगे निकल गया है। वहां पॉजिटिव का आंकड़ा 4 के हजार करीब है। मंदसौर में लोग नहीं संभले तो स्थिति खराब हो सकती है। मंगलवार को जिले में 12 पॉजिटिव मिले। जिससे कुल आंकड़ा 2511 पर पहुंच गया है। इसमें 4 पॉजिटिव रैपिड एंटीजन टेस्ट में सामने आए जबकि 8 रतलाम मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में मिले हैं। दिसंबर में अब तक मिले कुल पॉजिटिव में 21 से 40 वर्ष के अधिक लोग हैं। 221 में करीब 98 इस आयु वर्ग के हैं। दूसरे नंबर पर 41 से 60 आयु वर्ग के लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं। संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हुआ है। मंगलवार को गीताभवन अंडरब्रिज के समीप सार्वजनिक रूप से लोगों के सैंपल लिए गए। वहीं पुलिस ने बिना मास्क वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की। हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in