मंदसौर चिकित्सा संघ की कोविड 19 की सेवा के लिए की प्रशंसा
मंदसौर चिकित्सा संघ की कोविड 19 की सेवा के लिए की प्रशंसा

मंदसौर चिकित्सा संघ की कोविड 19 की सेवा के लिए की प्रशंसा

मंदसौर, 10 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय चिकित्सा संघ मंदसौर द्वारा कोविड - 19 के आरंभ दिनों से ही कोरोना से पीड़ित मरीजों की चिकित्सा सेवा निरंतर दिये जाने एवं कोरोना के संघर्ष के समय आम नागरिकों को दी गई चिकित्सा सेवा के कारण भारतीय चिकित्सा संघ के प्रांतीय संगठन द्वारा स्टेट प्रेसीडेंट अवार्ड प्रदान कर मंदसौर इकाई की प्रशंसा की है। उक्त जानकारी भारतीय चिकित्सा संघ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मुकुंद तिवारी, सचिव डाॅ पुष्पराज बाटला ने शुक्रवार को देते हुए मंदसौर इकाई को बधाई दी है। भारतीय चिकित्सा संघ मंदसौर इकाई के जिला प्रवक्ता डाॅ रमेश कनेसरिया ने बताया कि संगठन के जिलाध्यक्ष डाॅ प्रदीप चेलावत एवं सचिव डाॅ आर के द्विवेदी के नेतृत्व में जिला इकाई द्वारा कोविड - 19 के प्रारंभ माह मार्च में ही संघ के समस्त निजी एवं शासकीय चिकित्सकों ने कोविड - 19 के तहत अपनी सेवाएं निरंतर जारी रखी। इसके अलावा शासकीय जिला चिकित्सालय मंदसौर में तीन माह तक लगातार रेस्पीरेटी क्लीनिक का संचालन किया। जहां पर चिकित्सकों ने अपनी निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं दी। अस्थाई रूप से बनाए गए कोरोना जीएनएमटीसी अस्पताल में भी चिकित्सकों ने दो माह तक निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान की। हिन्दुस्थान समाचार, अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in