मंदसौर: कोरोना से शिक्षिका की मौत, उदयपुर में चल रहा था उपचार
मंदसौर: कोरोना से शिक्षिका की मौत, उदयपुर में चल रहा था उपचार

मंदसौर: कोरोना से शिक्षिका की मौत, उदयपुर में चल रहा था उपचार

मंदसौर, 08 दिसम्बर (हि.स.) चिकित्सिकों व विशेषज्ञों की चेतावनी के बावजूद लोगों की लापरवाही बढ़ रही है। जिले में बीते 17 दिनों में 184 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। वहीं सोमवार को शहर की जनता कॉलोनी निवासी एक शिक्षिका की कोरोना के उपचार के दौरान उदयपुर में मौत होने की खबर है। शिक्षिका लगभग 15 दिन से वहां उपचाररत थी। शादी-ब्याह के चलते बाजारों में भी भीड़ है, नियम का पालन नहीं हो रहा है। मंदसौर जिले में भले ही प्रशासन का आंकड़ा कोरोना से 28 मौत बता रहा है, पर लोगों की चर्चाओं व सूत्रों की मानें तो जिले में अभी तक 50 से अधिक लोग कोरोना व इसके साइड इफेक्ट के चलते मौत के मुंह में समा गए हैं। इसमें युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक सभी शामिल हैं। अक्टूबर में मिली राहत के बाद नवंबर के मध्य से कोरोना का असर फिर बढ़ा है और दिसंबर में भी थमा नहीं है। बीते 17 दिनों में मिले 184 मरीज इसका उदाहरण हैं। इस दौरान तीन मौतें भी सरकारी रिकॉर्ड में स्वीकार की गई है। जबकि कुछ लोगों की मौत दूसरे शहरों में भी हुई है। वह सरकारी रिकॉर्ड में देर से आती है। सोमवार को भी जनता कॉलोनी निवासी एक शिक्षिका की मौत उदयपुर में हो गई। वह कोरोना संक्रमित होने के बाद 14 दिनों से वहां उपचाररत थी। हिन्दुस्थान समाचार/अशोक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in