मंत्री परमार ने शुजालपुर में पांच सड़कों की रखी आधारशिला
मंत्री परमार ने शुजालपुर में पांच सड़कों की रखी आधारशिला

मंत्री परमार ने शुजालपुर में पांच सड़कों की रखी आधारशिला

शाजापुर, 16 नवम्बर (हि.स.) । प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने सोमवार को शुजालपुर में 27 लाख रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली 5 सड़कों का भूमि पूजन किया। राज्य मंत्री परमार ने वार्ड क्रमांक 16 में विधायक निधि से 9 लाख 95 हज़ार 344 रुपये लागत तथा इसी वार्ड में अंडरब्रिज के पीछे, रेलवे बाउंड्री के पीछे आश्रय निधि से 6 लाख 22 हजार 25 रुपए लागत से बनने वाले सी.सी.रोड़ का भूमिपूजन किया। इसी तरह विधायक निधि से वार्ड क्रमांक 02 में किला से किला गोहा तक 2 लाख 22 हजार 316 रुपये लागत से बनने वाली डब्ल्यू.बी.एम. सड़क, वार्ड क्रमांक 01 में बंजीपुरा शुजालपुर सिटी में शा.प्राथमिक वि. से भैरूपुरा चबूतरा तक आश्रय निधी से 5 लाख 62 हजार 776 रुपये लागत से बनने वाली सी.सी.सड़क तथा वार्ड क्रमांक 08 में बागरीपुरा शुजालपुर सिटी में शिव मंदिर से बाला भैया के मकान तक आश्रय निधि से 3 लाख 15 हजार 351 रुपये लागत से बनने वाले सी.सी. रोड का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 16 कृष्णा नगर कालोनी में विभिन्न विकास कार्यो का राज्य मंत्री परमार ने अवलोकन किया एवं अधूरे कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही मंत्री परमार ने शुजालपुर सिटी के प्राचीन माता अन्नपूर्णा मन्दिर में दर्शन प्रदेश के सुख, सम्रद्धि की कामना भी की। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in