मंडी व्यापारियों ने सचिव से कहा, फसलों के ढेर लगवाएं, ताकि हो सके दो गज दूरी का पालन
मंडी व्यापारियों ने सचिव से कहा, फसलों के ढेर लगवाएं, ताकि हो सके दो गज दूरी का पालन

मंडी व्यापारियों ने सचिव से कहा, फसलों के ढेर लगवाएं, ताकि हो सके दो गज दूरी का पालन

मंदसौर, 14 जुलाई (हि.स.)। कोरोना के प्रभाव से हर क्षेत्र और हर वर्ग प्रभावित हो रहा है। रोज कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन काम करना भी जरूरी है। ऐसे में कोरोना से बचाव का एक ही तरीका है सुरक्षा। ऐसे में मंदसौर कृषि उपज मंडी व्यापारियों ने कोरोना की महामारी को देखते हुए मंडी सचिव से किसानों के द्वारा मंडी में लाई जा रही फसलों के ढेर लगवाने की मांग कि है ताकि दूर - दूर रखे रहकर कोरोना से बचाव के नियमों का पालन किया जा सकें। जानकारी के अनुसार मंगलवार को मंडी व्यापारियों ने मंडी सचिव चौधरी से मुलाकात कर कहा कि मंडी में हर क्षेत्र के किसान गाड़ियां लेकर आते हैं। गाड़ियों में माल होने की वजह से सभी को एक ही स्थान पर खड़ा रहना पड़ता है, जिससे कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में किसान की फसल का ढेर लगवाया जायें, ताकि दूर - दूर रहकर फसल की निलामी हो सकें। ताकि जिससे सभी की सुरक्षा हो सकें। मंडी सचिव ने इस बात पर विचार करने का आश्वासन दिया। हिन्दुस्थान समाचार, अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in