मंडी के औचक निरीक्षण में मिली 28 किलो 500 ग्राम पॉलिथिन
मंडी के औचक निरीक्षण में मिली 28 किलो 500 ग्राम पॉलिथिन

मंडी के औचक निरीक्षण में मिली 28 किलो 500 ग्राम पॉलिथिन

गुना, 23 जुलाई (हि.स.)। जिले में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्राशासनिक अमला अब फील्ड में भी उतर आया है। नगर पालिका की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर औचक कार्रवाई करते हुए न सिर्फ बड़ी मात्रा में अमानक पॉलीथिन जब्त की है बल्कि बड़ी संख्या में मास्क न लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई भी अंजाम दी है। सीएमओ संजय श्रीवास्तव ने बताया कि नगर के विभिन्न स्थानों पर सब्जी विक्रेताओं से पॉलिथीन जप्त की गई। साथ ही बगैर मास्क के शहर में घूमते पाए जाने वालों पर भी जुर्माने की कार्रवाई की गई। सीएमओ ने बताया कि सफाई निरीक्षण के दौरान सामने आया कि सब्जी विक्रेताओं द्वारा अत्यधिक मात्रा में पॉलिथीन का उपयोग किया जा रहा था। जिसकी लगातार शिकायतें मिल रही थी। सफाई निरीक्षण के दौरान निकाय के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शास्त्री पार्क सब्जी मंडी तथा गोपालपुरा थोक सब्जी मंडी में छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान 28 किलो 500 ग्राम पॉलिथीन जप्त की गई। साथ ही बिना मास्क के घूमते पाए जाने वाले नागरिकों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई एवं उन्हें समझाइश दी गई। उन्होंने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण शहर में नागरिकों को बार-बार समझाइश दी जा रही कि वे बिना मास्क के नगर में न घूमें तथा सभी एहतियात बरते। यही नहीं इस संबंध में शहर में मुनादी भी कराई जा रही है। गुरुवार को सुबह 9 बजे तक 85 व्यक्तियों पर जुर्माना किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in