भोपाल संभाग में बीज के 45 नमूने पाए गए अमानक, 31 फर्मों को नोटिस
भोपाल संभाग में बीज के 45 नमूने पाए गए अमानक, 31 फर्मों को नोटिस

भोपाल संभाग में बीज के 45 नमूने पाए गए अमानक, 31 फर्मों को नोटिस

चार के लाइसेंस निरस्त, नौ के लाइसेंस निलंबित भोपाल, 10 अगस्त (हि.स.)। भोपाल में कृषि विभाग द्वारा खाद-बीज कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बीज के 45 नमूने अमानक पाए जाने पर सोमवार को 31 व्यवसायियों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं, चार फर्मों के लाइसेंस निरस्त किये गये हैं, जबकि नौ व्यापारियों के लाइसेंस निलंबित किये गये हैं। कृषि विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक बीएल बिलैया ने सोमवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल संभाग अंतर्गत सभी जिलों से गत दिनों लगभग 722 बीज के नमूने लेकर परीक्षण के लिए भेजे गए थे। जांच के दौरान 45 नमूने अमानक पाए गए थे। जिन कंपनियों के बीज अमानक पाए गए, उनसे संबंधित बीज, खाद्य कंपनी और फर्म के विरुद्ध विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि 31 बीज विक्रेताओं के विरुद्ध क्रय-विक्रय को प्रतिबंधित करते हुए नोटिस जारी किया गया है, जबकि 9 बीज व्यापारियों के लाइसेंस निलम्बित एवं 4 फर्म के लाइसेंस निरस्त किये गये हैं। उन्होंने बताया कि भोपाल जिले में 150 के लक्ष्य के विरुद्ध 153 बीज-खाद के नमूने लेकर उन्हें परीक्षण के लिए भेजे गए। परीक्षण उपरांत 13 बीज के नमूने अमानक पाए जाने पर संबंधित 9 फर्म को नोटिस, 5 के लाइसेंस निलंबित करते हुए 2 फर्म के लाइसेंस निरस्त किए गए। वहीं, सीहोर में 155 नमूनों में से 13 अमानक पाए जाने पर तीन को नोटिस, और तीन के विक्रय को प्रतिबंधित करते हुए दो के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। इसी प्रकार, रायसेन जिले में 149 नमूनों में से 11 अमानक पाए जाने पर 11 फर्म के विरुद्ध नोटिस, क्रय विक्रय और लाइसेंस निलंबित की कार्यवाही की गई। जिला विदिशा में 164 बीज के नमूने लिए जाने के उपरांत 5 अमानक पाए जाने पर पांच के विरुद्ध नोटिस, क्रय विक्रय प्रतिबंधित करते हुए 2 लोगों के लाइसेंस निलंबित किए गए। राजगढ़ जिले में 101 नमूनों में से तीन अमानक पाए जाने पर संबंधित फर्म के विरुद्ध नोटिस और क्रय विक्रय प्रतिबंधित कर कार्यवाही की गई। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in