भोपाल में सुबह से हो रही रिमझिम बारिश, गर्मी से मिली निजात
भोपाल में सुबह से हो रही रिमझिम बारिश, गर्मी से मिली निजात

भोपाल में सुबह से हो रही रिमझिम बारिश, गर्मी से मिली निजात

भोपाल, 29 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लम्बे समय के बाद बादल बरसे। यहां बुधवार को सुबह से रिमझिम बारिश शुरू हुई और दोपहर तक जारी रही। इससे लोगों की भीषण गर्मी और उमस से राहत मिल गई है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन के उत्तरी क्षेत्र और हिमालय की ओर अग्रसर हो रहा है। इसके प्रभाव से फिलहाल हल्की बारिश होती रहेगी। बता दें कि मध्यप्रदेश में जून में मानसून ने तय समय से दस्तक दे दी थी और शुरुआत में झमाझम बारिश हुई, लेकिन जुलाई में मानसून रुठ गया और पूरा महीना ही सूखा निकल गया। हालांकि, कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होती रही, लेकिन तेज धूप से गर्मी और उमस ने लोगों को बेहार कर दिया था। लम्बे समय के बाद बुधवार को सुबह आसमान में बादल छाए और रिमझिम बारिश शुरू हो गई, जो कि दोपहर तक जारी रही। इससे फिजां में ठंडक घुल गई और लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। इधर, मौसम विभाग का कहना है कि ट्रफ लाइन प्रदेश से होकर गुजर रही है। साथ ही बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों ब्रांच में मानसून सिस्टम सक्रिय है। इससे राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर में मध्यम दर्जे की बारिश होती रहेगी। भोपाल मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक यूके सरवटे ने बताया कि पश्चिमी अरब सागर और दक्षिणी गुजरात के ऊपर चक्रवाती घेरा बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी में मानसून सिस्टम कई दिन पूर्व से सक्रिय हो चुका है। इस कारण अगले 24 घंटे हल्की बारिश और और उसके बाद मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in