भोपाल में मिले कोरोना के रिकॉर्ड 313 नये संक्रमित, दो की मौत भी हुई
भोपाल में मिले कोरोना के रिकॉर्ड 313 नये संक्रमित, दो की मौत भी हुई

भोपाल में मिले कोरोना के रिकॉर्ड 313 नये संक्रमित, दो की मौत भी हुई

भोपाल, 23 सितम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी है। शासन-प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब यहां कोरोना के रिकार्ड 313 नये संक्रमित मिले हैं। यह संख्या अब तक की एक दिन में सर्वाधिक है। इससे पहले यहां 307 नये संक्रमित मिले थे। वहीं, भोपाल में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है। यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 15,706 और मृतकों की संख्या 366 हो गई है। भोपाल सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी में बुधवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट में 313 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 15,706 हो गई है। वहीं, राजधानी में कोरोना से दो लोगों की मौत की पुष्टि भी हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 366 हो गई है। हालांकि, राहत की खबर यह है कि भोपाल में संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। यहां अब तक 13,021 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं, लेकिन बड़ी संख्या में नये संक्रमित मिलने से यहां सक्रिय मरीजों की संख्या बढक़र 2007 हो गई है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है। बुधवार को जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें मुख्यमंत्री के पूर्व प्रोग्राम ऑफीसर रहे राजेंद्र कानूनगो सहित परिवार में चार लोग, सीआरपीएफ बंगरसिया के 15 जवान, मिलिट्री कैम्प में तीन, ईएमई सेंटर और 23वीं बटालियन में दो-दो जवान, जेपी अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ, कस्तूरबा हॉस्पिटल, चिरायु अस्पताल के एक-एक डॉक्टर, सेंट्रल जेल और जिला कारागार के एक-एक कैदी भी शामिल हैं। इसके अलावा कटारा हिल्स, अरेरा कॉलोनी सहित अन्य पॉश क्षेत्रों में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in