भोपाल: प्रोटेम स्पीकर शर्मा ने 250 सीटर छात्रावास के लिए किया भूमिपूजन
भोपाल: प्रोटेम स्पीकर शर्मा ने 250 सीटर छात्रावास के लिए किया भूमिपूजन

भोपाल: प्रोटेम स्पीकर शर्मा ने 250 सीटर छात्रावास के लिए किया भूमिपूजन

भोपाल, 13 दिसम्बर (हि.स.)। मप्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर और कोलार क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा ने अनुसूचित जाति विभाग के ज्ञानोदय आवासीय परिसर कटारा हिल्स भोपाल में बाबू जगजीवन राम योजना अंतर्गत 250 सीटर बालिका छात्रावास का रविवार को भूमिपूजन किया। 8 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस छात्रावास के निर्माण कार्य से प्रदेश के अनुसूचित जाति के अध्ययनरत 250 छात्राओं को रहने की सुलभ सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस अवसर पर प्रोटेम स्पीकर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हर एक व्यक्ति को शिक्षा और रोजगार के समान अवसर उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इसमें हर वर्ग को सुविधा देने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं, विशेषकर अनुसूचित जाति और जनजाति के बच्चों को सुविधा देना अधिक जरूरी है। आर्थिक और सामाजिक रूप से सभी को सशक्त करने से समाज में सभी को अवसर की समानता मिलती है और बाबा साहेब के संवैधानिक व्यवस्था का मूल उद्देश्य भी यही है कि योग्यता और शिक्षा प्राप्त करने के लिए सबको समान अवसर मिले। प्रदेश में इसके लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। निर्माणाधीन भवन जी+3 अर्थात 4 मंजिला बनाया जाना है। भवन का कुल एरिया 5985. 23 वर्ग मीटर है। भवन के भूतल पर दो बिस्तर वाले चार कमरे कुल 8 बिस्तर वेटिंग रूम सिक रूम, रिक्रिएशन हॉल, ऑफिस, वार्डन क्वार्टर, चौकीदार रूम, रीडिंग रूम, लाइब्रेरी, कोचिंग रूम 2 नग, सामान हाल 2 नग, स्टोर रूम, सर्वेंट रूम, लेनिन रूम, ड्राइंग रूम, कोल्ड स्टोर, डाइनिंग, किचन, पैंट्री, वॉश एरिया, यूटेंसिल स्टोर, इलेक्ट्रिक रूम, प्रसाधन ब्लॉक का प्रावधान है। प्रथम तल पर दो बिस्तर वाले 41 कमरे कुल 82 बिस्तर दोनों प्रसाधन ब्लॉक स्टोर रूम का प्रावधान किया गया है। द्वितीय तल पर 2 बिस्तर वाले 41 कमरे कुल 82 बिस्तर दोनों प्रसाधन ब्लॉक स्टोर रूम का प्रावधान किया गया है। तृतीय तल पर 2 बिस्तर वाले 41 कमरे कुल 82 बिस्तर 2 नग प्रसाधन ब्लॉक स्टोर रूम का प्रावधान किया गया है। उक्त भवन का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग परियोजना क्रियान्वयन इकाई, भोपाल के अंतर्गत किया जा रहा है। भवन 15 माह की अवधि में पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in