भोपाल: दिनभर रही उमस, शाम को तेज हवा के साथ बरसे बादल
भोपाल: दिनभर रही उमस, शाम को तेज हवा के साथ बरसे बादल

भोपाल: दिनभर रही उमस, शाम को तेज हवा के साथ बरसे बादल

भोपाल, 19 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश से मानसून अब विदाई लेने वाला है, लेकिन उमस और गर्मी बरकरार है। शनिवार को दिनभर उमस और तेज गर्मी के बाद शाम को लोकल सिस्टम की वजह से अच्छी बारिश हुई। देखते ही देखते अंधेरा छा गया और तेज हवाओं के साथ गिरे पानी ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। इससे पहले सोमवार को राजधानी में पानी गिरा था। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक जीडी मिश्रा ने बताया कि शनिवार शाम को लोकल सिस्टम की वजह से बारिश हुई है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम भी अभी मध्यप्रदेश में काम कर रहा है। शनिवार शाम को शहर के कुछ इलाकों में केवल बौछारें ही पड़ीं, लेकिन अयोध्यानगर से लेकर एमपी नगर तक तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। जिससे लोगों को काफी राहत मिली। गौरतलब है कि भोपाल में अब तक 1185.5 मिलीमीटर पानी गिर चुका है, जो सामान्य से 26 फीसदी ज्यादा है। यहां पर सामान्य बारिश 923.8 मिमी है। वहीं, मध्यप्रदेश में अब तक 926 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 2% ज्यादा है। वैसे इस बार मौसम विभाग ने 940 मिलीमीटर बारिश का अनुमान लगाया था और अब तक हो चुकी बारिश इसके काफी नजदीक है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे /राजूू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in