भोपाल : जूतों के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
भोपाल : जूतों के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

भोपाल : जूतों के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

भोपाल, 16 नवम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाना इलाके में हमीदिया रोड पर एक जूतों के गोदाम में बीती देर रात भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि गोदाम रहवासी इलाके में शापिंग काम्पलेक्स के बेसमेंट में था, जहां फायर बिग्रेड को पहुंचने में भारी दिक्कतें हुई। इस आजगजनी में लाखों का माल जलकर खाक हो गया। फायर कंट्रोल रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे सूचना मिली थी कि हनुमानगंज इलाके में जूतों के गोदाम में आग लग गई। जब तक दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची, तब तक आग तेजी से फैल गई और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की 10 से अधिक गाडिय़ों को मौके पर बुलाया गया और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटनास्थल पर पहुंचने का कोई दूसरा रास्ता नहीं होने के कारण फायर कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी हुई। थोड़ी सी जगह होने के कारण आग बुझाने के लिए जमीन पर लेटकर फायर कर्मियों को पानी की बौछारें छोडऩी पड़ी। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in