भावी पीढ़ी सशक्त चाहते हैं तो आज ली हुई शपथ का अनुपालन करे- दत्तीगांव
भावी पीढ़ी सशक्त चाहते हैं तो आज ली हुई शपथ का अनुपालन करे- दत्तीगांव

भावी पीढ़ी सशक्त चाहते हैं तो आज ली हुई शपथ का अनुपालन करे- दत्तीगांव

धार, 17 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश में गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत पहले दिन गुरुवार को जिले की बदनावर तहसील के ग्राम माकनी में आयोजित पोषण महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव थे। कार्यक्रम में उन्होंने कन्या पूजन के साथ ही एकीकृत पोषण रणनीति पर बदनावर की खण्ड स्तरीय योजना का विमोचन व लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए और उपस्थित सभी को सुपोषित ग्राम पंचायत हेतु पोषण संकल्प दिलाया। सभी ने संकल्प किया कि जिला धार के विकासखण्ड बदनावर के ग्राम पंचायत माकनी में आज आयोजित ग्राम पंचायत की बैठक में महिला एवं बाल विकास द्वारा प्रस्तुत समेकित स्वास्थ्य-पोषण ग्राम योजना के सभी बिन्दुओं पर अनुमोदन दिया गया। इसके बाद मंत्री दत्तीगांव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया । कार्यक्रम में दत्तीगांव ने कहा कि महिलाओं का पोषण ठीक से होना चाहिए। एनीमिया सहित कुछ जांच की व्यवस्था हमारे बदनावर में है। इसके लिए ओर बेहतर प्रयास करे। प्रशासनिक अधिकारियो से बात कर मोबाइल वेन का प्रारंभ कराएं। सभी को साथ मे लेकर कार्य करे। अगर हम हमारी भावी पीढ़ी सशक्त चाहते हैं तो आज ली हुई शपथ का अनुपालन करे। उन्होंने कहा कि आयरन की गोलियों का टेस्ट कड़वा हो सकता है परन्तु यह आपके लिए फायदेमंद है। ग्रामीण में महिलाए खुल कर नही बोल पाती है। इस पर अमल करना चाहिए। यह आपके लिए आवश्यक है, इसमे आगे आकर खुल कर बताना चाहिए। हमारी माताओ बहनों को कुछ भी समस्याए हो तो वह पंचायत या महिला बाल विकास के अधिकारियों को आकर बताएं। हमारे पास पहले से ज्यादा संसाधन उपलब्ध है। सभी से आग्रह है कि वे अपनी माताएं बहने व बेटियों को ओर ज्यादा शिक्षित करे। माकनी की प्रोगेस में पर्सनली मॉनिटरिंग करूंगा। यह आपका पायलट प्रोजेक्ट है। सभी की ब्लड रिपोर्ट, शरीर मे होने वाली कमी की रिपोर्ट मुझे चाहिए। हमारी माताए सिर्फ घर के कार्यो के लिए नहीं है। सभी को आगे आकर कार्य करना होगा। हिन्दुस्थान समाचार /ज्ञानेंद्र त्रिपाठी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in