भालू के हमले से चरवाहे को भैंसों के झुंड ने बचाया
भालू के हमले से चरवाहे को भैंसों के झुंड ने बचाया

भालू के हमले से चरवाहे को भैंसों के झुंड ने बचाया

चरवाह बालक को अस्पताल में उपचार के लिए कराया भर्ती बैतूल, 08 सितम्बर (हि.स.)। मवेशियों को चराने के लिए एक 15 वर्षीय चरवाह मंगलवार को भैंसों को लेकर जंगल में गया हुआ था। भैंस चारा चर रही थी इसी दौरान एक भालू (रीछ) ने चरवाह बालक को अकेला पाकर उस पर जोरदार हमला कर दिया। बालक पर भालू को हमला करता हुआ भैंसों ने देखते ही भैंसे भालू पर हमला करने टूट पड़ी और बालक को रीछ के चुंगल से मुक्त करा लिया। भालू के हमले में बालक के पैर, हाथ और शरीर में चोट पहुंची है। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर घटित यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस घटना के बाद घायल को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल लाने वाले वनपाल उइके एवं अमित कुमार ने बताया कि घोगाल निवासी 15 वर्षीय दीपक पुत्र भाकलु अपने मवेशी चराने उसके खेत के समीप गया था तभी अचानक एक भालू व उसका बच्चा वहाँ आ गया। बड़ी भालू ने दीपक पर हमला कर दिया। तभी पास में ही चारा चर रही भैंसों ने सही समय पर रीछ पर हमला करके बालक को बचा लिया। भैंसों के हमले के बाद भालू जंगल की ओर भाग गया। वनविभाग के कर्मचारियों ने शासकीय अस्पताल भैंसदेही लाकर उपचार करवाया व उपचार के लिए एक हजार रुपये तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की। हिन्दुस्थान समाचार/विवेक/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in