भारत सहित सम्पूर्ण विश्व की धार्मिक धरोहर बनेगा श्रीराम मंदिर
भारत सहित सम्पूर्ण विश्व की धार्मिक धरोहर बनेगा श्रीराम मंदिर

भारत सहित सम्पूर्ण विश्व की धार्मिक धरोहर बनेगा श्रीराम मंदिर

शाजापुर, 24 दिसम्बर (हि.स.)। अयोध्या स्थित भगवान श्रीराम का मंदिर हिंदू समाज की आस्था का केंद्र है और अब वह आस्था मूर्त रूप लेने जा रही है। अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए किया गया हर प्रयास भगवान श्रीराम के प्रति हमारे समर्पण और आस्था का प्रमाण है। सालों के लंबे इंतजार के साथ पीढिय़ों तक चले प्रयासों का ही परिणाम है कि हमारा सपना आज साकार रूप ले रहा है। सत्य, धर्म, प्रेम, न्याय और शांति का संदेश देने वाला यह धर्मस्थल ना केवल भारत अपितु सम्पूर्ण विश्व के लिए एक अनमोल धार्मिक धरोहर बनेगा। उक्त बातें गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री एवं सहयोग निधि कार्यक्रम के प्रांत संयोजक सोहनजी विश्वकर्मा ने कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए उपस्थितजनों से कही। अवसर था श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महाअभियान के जिला कार्यालय के शुभारंभ का, जो गुरुवार को सोमवारिया बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर के सामने स्थित समाजसेवी सुरेंद्र नवाब के नवनिर्मित मकान में सम्पन्न हुआ। विश्वकर्मा ने कहा कि राम भारत के प्राण है और राम मंदिर हमें प्राणों से प्यारा है। मंदिर निर्माण का श्रीगणेश हो चुका है। हिंदू समाज काप्रत्येक वर्ग इस निर्माण कार्य का सहभागी बने इसके लिए महासंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। सत्य और असत्य की लड़ाई में सत्य की विजय होती है उसी प्रकार हमारे रामलला का स्थान न्यायालय द्वारा हमें दे दिया गया है। उस भूमि पर रामलला ठाठ से विराजमान हों इसके लिए विगत दिनों भूमि पूजन कार्यक्रम भी संपन्न हो चुका है और अब उस क्षेत्र में भव्य रामलला का दरबार बनने वाला है। भगवान श्रीराम का दरबार किसी एक व्यक्ति से ना बनकर करोड़ों हिंदुओं के सहयोग से बनेगा। वर्षों पुराना इस राम मंदिर का इतिहास और संघर्ष की जीवित कहानी है। इस संघर्ष की कहानी में किसी ने अपना बेटा खोया, तो किसी ने अपना पति और किसी ने अपना भाई खोया, जब जाकर हिंदू समाज का खोया हुआ स्वाभिमान लोटा है। कार्यक्रम में संत गोविंद नागर ने भी राम मंदिर के इतिहास के बारे में बताते हुए कार सेवकों की बलिदान की कहानी सुनाई। इस अवसर पर संत समाज के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष महंत तिलकदासजी महाराज, बोलाई के सूरदासजी महाराज, अखंड आश्रम शाजापुर के महंत मंगलदासजी महाराज, संत गोविंद जाने महाराज दास्ता खेड़ी तथा गिरवर शाजापुर के महंत ईश्वरदासजी महाराज भी मंचासीन थे। कार्यक्रम के पूर्व जिला कार्यालय में रामलला को विराजित किया गया और विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया। साथ ही भव्य मंदिर निर्माण के लिए हवन भी किया गया, जिसमें कार्यक्रम में शामिल सभी राम भक्तों ने आहुति दी। रामलला हम आएंगे-मन्दिर भव्य बनाएंगे का गूंजा जयघोष कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने रामलला हम आएंगे, मन्दिर भव्य बनाएंगे के जमकर जयघोष लगाए। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केन्द्रीय आह्वान पर देशभर में अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निर्माण को लेकर 15 जनवरी से 5 फरवरी तक महासम्पर्क अभियान चलाया जाना है, जिसमें प्रत्येक हिंदू घरों में कार्यकर्ताओं की टोलियां संपर्क करेंगी और तीर्थ क्षेत्र के निर्माण हेतु सहयोग निधि एकत्रित करेगी। शाजापुर जिले में भी यह अभियान चलने वाला है, इस हेतु गुरुवार को सोमवारिया बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर के सामने समाजसेवी सुरेंद्र नवाब के नवनिर्मित मकान में इस रामकाज के लिए जिला कार्यालय का शुभारंभ किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/मंगल/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in