भाजपा की सरकार में खुशहाल जिंदगी जी रहे है लोग : विधायक जालम
भाजपा की सरकार में खुशहाल जिंदगी जी रहे है लोग : विधायक जालम

भाजपा की सरकार में खुशहाल जिंदगी जी रहे है लोग : विधायक जालम

नरसिंहपुर, 22 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अंत्योदय की भावना को लेकर चलने वाले लोग हैं । समाज के भेदभाव को हम अलग करने वाले लोग हैं । अटल बिहारी बाजपेई के प्रधानमंत्री काल में प्रधानमंत्री सड़क योजना से आज गांव शहर से सड़क के माध्यम से जुड़े हुए हैं, वहीं मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत आज कच्ची सड़कें पक्की सड़कों में तब्दील हो गई है। आज भाजपा की सरकार में खुशहाल जिंदगी जी रहे है। यह बात मंगलवार को नरसिंहपुर क्षेत्र के विधायक जालम सिंह पटेल ने भाजपा करेली नगर मंडल प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में कही। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन ने पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया तो वही देश के प्रधानमंत्री ने सामान्य वर्ग गरीब वर्ग के लिए 10% आरक्षण दिया है, प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना लागू की गई है ।कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को निशुल्क अनाज का वितरण किया गया । घर घर शौचालय हो,बाह्य मुक्त शौचालय हो, इसको बनाने का काम देश के प्रधानमंत्री ने किया है। यह प्रशंसनीय है । 23 हजार से अधिक आदिवासियों जिसमें खासकर सहारिया, भारिया जाति को प्रदेश सरकार ने पट्टे दिए हैं । कांग्रेसी सरकार के 15 महीनों में संबल योजना को बंद कर दिया था वही पुनः भाजपा सरकार ने इस योजना को प्रारंभ किया है । निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की, गाय भैंस एवं पशुओं के लिए 40 हजार की राशि भी दी जा रही है। गेहूं चना खरीदने में समर्थन मूल्य बढ रहा है । किसानों की आय किस प्रकार से दुगनी हो इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अनेक लोगों के खुद के घर बनाने का काम भी नरेंद्र मोदी सरकार कर रही है। किसान सम्मान निधि के जरिए किसानों की उन्नति के लिए सरकार काम कर रही है तो वहीं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत भी राशि दी जा रही है ।प्रधानमंत्री मोदी जी ने सीमाओं के सैनिकों को फ्री हैंड देने का काम दिया है । केंद्र सरकार प्रदेश सरकार से सामंजस्य बना कर आमजन के हित में काम कर रही है । हिन्दुस्थान समाचार/संजय/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in