भांडेर उपचुनाव: नामांकन के पांचवें दिनचार उम्मीदवारों ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र

भांडेर उपचुनाव: नामांकन के पांचवें दिनचार उम्मीदवारों ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र
भांडेर उपचुनाव: नामांकन के पांचवें दिनचार उम्मीदवारों ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र

दतिया, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जिले की भाण्डेर (अ.जा.) विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र भरने का कार्य गत नौ अक्टूबर से शुरू हुआ था, जो कि शुक्रवार, 16 अक्टूबर तक चलेगा। इसी क्रम में पांचवें दिन गुरुवार को चार उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए। जिन चार उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए, उनमें अशोक पवार समता समाधान पार्टी से, महेन्द्र बौद्ध बहुजन समाज पार्टी से, नारायण सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस से और जगन्नाथ प्रसाद निर्दलीय शामिल है। भाण्डेर विधानसभा उप चुनाव हेतु नियुक्त रिटर्निग ऑफीसर एवं अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी अरविन्द माहौर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत् शुक्रवार, 16 अक्टूबर तक नामांकन पत्र प्राप्त किए जायेंगे। प्राप्त नामांकन पत्रों की समीक्षा (जांच) 17 अक्टूबर को होगी। नाम निर्देशन पत्र 19 अक्टूबर तक वापस लिये जा सकेंगे। मतदान 3 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा और 10 नवम्बर को डाले गए मतों की गणना की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in