बुरहानपुर के जिला भाजपा कार्यालय में मिलेगी स्वास्थ्य सहायता
बुरहानपुर के जिला भाजपा कार्यालय में मिलेगी स्वास्थ्य सहायता

बुरहानपुर के जिला भाजपा कार्यालय में मिलेगी स्वास्थ्य सहायता

- सांसद ने किया अटल स्वास्थ्य सहायता केंद्र का शुभारंभ बुरहानपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जिला बुरहानपुर द्वारा जिला कार्यालय में अटल स्वास्थ्य सहायता केंद्र का शुभारंभ सांसद नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा किया गया। इस स्वास्थ्य केंद्र से बुरहानपुर से इंदौर तक के अस्पतालों में चिकित्सा संबंधी सहायता प्रदान की जाएगी, जिसकी सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने जमकर तारीफ की। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे की पहल पर यह सहायता केंद्र खोला गया है। जिला अध्यक्ष लधवे ने स्वागत भाषण में अटल स्वास्थ्य सहायता केंद्र द्वारा किये जाने वाले कार्यों को विस्तार से बताया। इस दौरान सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा कि हम सामाजिक जीवन में काम करने वाले लोग हैं। हमें अटलजी ने अनुशासन सिखाया है, उस अनुशासन का पालन करने हुए आज यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। योजना का नाम उस महामानव के नाम पर खा गया है अटल स्वास्थ्य सहायता। मुझे 15 साल तक अटल जी के चरणों में बैठने का सौभाग्य मिला। ऐसे महापुरूष परमात्मा की नियति की देन हैं। सबको साथ लेकर कैसे चला जाता है यह वर्तमान पीएम की लोकप्रियता को देखकर कहा जा सकता है। उनके कारण 2014 में भी स्पष्ट बहुमत मिला है और 2019 में भी स्पष्ट बहुमत है,लेकिन अटल जी जब पीएम बने तो 25 पार्टियों को मिलाकर अलग अलग लोगों को जोड़ा । जिलाध्यक्ष से कहा आयुष्मान कार्ड भी बनवाकर दें इस दौरान सांसद ने भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे से कहा जिन्हें इलाज की जरूरत है ऐसे लोगों की सहायता करें। इसके बाद इस सेंटर का महत्व बढ़ जाएगा। यहां आयुष्मान कार्ड बनाने का काम भी शुरू करें। उससे निःशुल्क उपचार सहायता मिल सकेगी। इसके लिए 2011 के सामाजिक सर्वे में नाम होना जरूरी है। ऐसे लोगों को गरीबी की परिधि में लाने के लिए संबल योजना है। उसे स्पष्ट कर दें कि आयुष्मान कार्ड बनेगा या नहीं। किसी भी प्रकार से हम गरीब की सहायता करें यह हमारा उद्देश्य होना चाहिए। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने भी संबोधित किया। इस अवसर पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, पूर्व महापौर अतुल पटेल, अनिल भोसले, ज्ञानेश्वर पाटिल, राजू जोशी, राजू पाटीदार, मनोज तारवाला, राजेश चौहान, किशोर पाटिल, राजू शिवहरे, डॉ. पीके जायसवाल, डॉ. सुबोध बोरले सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का सञ्चालन विपुल कानगो ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/निलेश जूनागढ़े/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in