बुरहानपुर: कलेक्टर ने की अपील- अफवाहों पर न दें ध्यान
बुरहानपुर: कलेक्टर ने की अपील- अफवाहों पर न दें ध्यान

बुरहानपुर: कलेक्टर ने की अपील- अफवाहों पर न दें ध्यान

- सोमवार से शनिवार तक नियमित गतिविधियां रहेंगी जारी बुरहानपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। प्रदेशभर की तरह जिले में भी आगामी आदेश तक केवल हर रविवार को ही लॉक डाउन रहेगा। रविवार को एक भी प्रतिष्ठान, उद्योग नहीं खुलेगा। जबकि शेष दिन यानी सोमवार से शनिवार सारी गतिविधियां नियमित संचालित होंगी। जबकि महाराष्ट्र राज्य के जिले बुलढाणा, अमरावती, औरंगाबाद तथा जलगांव से आवागमन बंद रहेगा। दरअसल जिला प्रशासन के संज्ञान में यह बात आई है कि कतिपय माध्यमों से आम जनता में यह अफवाह फैलाई जा रही है कि बुरहानपुर जिले में लंबी अवधि के लिए लॉकडाउन लगाया जा सकता है। जबकि ऐसी कोई बात नहीं है। इसे लेकर कलेक्टर ने शनिवार को अपनी ओर से बयान जारी किया है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि बुरहानपुर में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 20 से कम है और जिला प्रशासन ने बुरहानपुर में लॉकडाउन को लेकर किसी प्रकार का कोई निर्णय नहीं लिया है। लॉकडाउन से संबंधित सारी अफवाहें निराधार है। सभी बाजार सोमवार से शनिवार तक खुले रहेंगे। आमजनों के आवागमन में किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया है। ना ही कोई संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा। केवल महाराष्ट्र राज्य के बुरहानपुर सीमावर्ती जिले जिसमें बुलढाणा, अमरावती, औरंगाबाद तथा जलगांव शामिल है में विशेष अतिआवश्यक कार्यो के लिए ही अनुमति के साथ आवागमन रहेगा। जिले में शेष गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित रहेंगी। कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि वह किसी भी प्रकार की अफवाह से भ्रमित न हों। अफवाह फैलाने वाले पर सख्ती से कार्रवाई करेगा प्रशासन करीब चार माह से आमजन कोरोना संक्रमण के कारण वैसे ही किसी न किसी तरह से परेशान हैं। ऐसे में तरह तरह की अफवाहें फैलने से लोगों में भय का माहौल पैदा हो जाता है। जिसके बाद प्रशासन ने सख्त हिदायत जारी की है कि अगर सोशल मीडिया या किसी भी प्लेटफार्म पर अफवाह फैलाने की कोशिश की गई तो प्रशासन संबंधित के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगा। गौरतलब है कि बुरहानपुर की स्थिति अब धीरे धीरे ठीक होती जा रही है। कोरोना संक्रमण के एक्क्टि केस भी अब महज 20 से कम ही बचे हैं। जो मरीज सामने आ रहे हैं उसमें अधिकांश कांटेक्ट हिस्ट्री वाले भी होते हैं। उससे इस बात को नहीं जोडा जा सकता कि बुरहानपुर में कोरोना संक्रमण अधिक है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार सतर्कता और जांचें कराने के बाद कोरोना संक्रमण कंट्रोल में आ गया है। अफवाहों से बचें, केवल रविवार को रहेगा लॉक डाउन - हम काफी अच्छी स्थिति में आ चुके हैं। कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 20 से कम बचे हैं। इसलिए आमजन से अपील की जाती है कि वह किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।--प्रवीणसिंह, कलेक्टर हिन्दुस्थान समाचार/निलेश जूनागढ़े/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in