बिलासपुर-इंदौर सहित जैतहरी रेलवे स्टेशन पर किसी टे्रन के ठहराव न होने से नगरवासियों में आक्रोश

बिलासपुर-इंदौर सहित जैतहरी रेलवे स्टेशन पर किसी टे्रन के ठहराव न होने से नगरवासियों में आक्रोश
बिलासपुर-इंदौर सहित जैतहरी रेलवे स्टेशन पर किसी टे्रन के ठहराव न होने से नगरवासियों में आक्रोश

अनूपपुर, 23 दिसम्बर (हि.स.)। विश्व व्यापी कोविड 19 संक्रमण महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे देश में यात्री ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था, जिसे अक्टूबर माह से अम्बिकापुर-दुर्ग बाया अनूपपुर स्पेशल सहित अमरकंटक एक्सप्रेस स्पेशल, सारनाथ एक्सप्रेस लम्बी दूरी तय करने वाले ट्रेनों का पुन: परिचालन प्रारम्भ हो गया। यह ट्रेनें देर रात्रि जैतहरी, अनूपपुर होकर गुजरती है। लेकिन किसी भी ट्रेन का ठहराव जैतहरी रेलवे स्टेशन पर नहीं किया गया है। जबकि अम्बिकापुर- दुर्ग ट्रेन का पूर्व में ठहराव होता था। लेकिन कोविड-19 के कारण बन्द कर दिया गया। जिसके कारण जैतहरी नगर सहित आसपास के दो दर्जन से अधिक गांवों में बसने वाले ग्रामीणों को रेल परिचालन का लाभ नहीं मिल रहा है। ट्रेनों के स्टॉप जैतहरी रेलवे स्टेशन पर नहीं होने के कारण यात्रियों को अनूपपुर मुख्य रेलवे स्टेशन आना-जाना पड़ रहा है। जबकि जैतहरी में हिंदुस्तान पॉवर प्लांट आने के बाद से नगर में विकास तीव्र गति से बढ़ी, यात्रियों की तादाद बढ़ी। लेकिन ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण अंचलों के लोगो को अनूपपुर पेंड्रारोड सहित अन्य स्थानों के लिए आवाजाही के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनानी पड़ रही है। वहीं आगामी 26 दिसंबर से बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 08234-08233 से संचालन किया जा रहा, लेकिन इस ट्रेन का भी ठहराव जैतहरी रेलवे स्टेशन पर नहीं किया गया है। जिसके कारण नगरवासियों में आक्रोश बना हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in