बिना परमिट अवैध गिट्टी ले जा रहे दो वाहनों को पुलिस और खनिज विभाग ने किया जब्त
बिना परमिट अवैध गिट्टी ले जा रहे दो वाहनों को पुलिस और खनिज विभाग ने किया जब्त

बिना परमिट अवैध गिट्टी ले जा रहे दो वाहनों को पुलिस और खनिज विभाग ने किया जब्त

अवैध गिट्टी से भरे दो वाहनों को पुलिस और खनिज विभाग ने किया जब्त अनूपपुर, 28 सितम्बर (हि.स.)। फुनगा चौकी के ग्राम बनगवां में खनिज विभाग और पुलिस टीम की संयुक्त टीम ने 28 सितम्बर की दोपहर बिना परमिट चल रहे अवैध गिट्टी से लदे दो वाहनों को जब्त किया। वाहन चालक के पास परिवहन सम्बंधित कोई दस्तावेज नहीं थे, जिसके बाद खनिज विभाग ने जब्ती की कार्रवाई करते हुए थाना फुगना को वाहन सुपुर्द किये। खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य ने बताया कि सोमवार दोपहर में सूचना मिली थी कि दो वाहनों से गिट्टी का परिवहन हो रहा है, जिसकी सूचना फुनगा चौकी प्रभारी हरिशंकर शुक्ला को दी गई। वहीं संयुक्त टीम ने वनगवां गांव के पास पहुंचते हुए वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 1664 तथा एमपी 65 जीए 0809 को रोका। पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज नहीं दिखाए गए। दोनों वाहनों के पास टीपी नहीं था। गिट्टी धनगवां से लोडकर कोलमी ले जाया जा रही थी। जांच में एक वाहन पर 5 घन मीटर तथा दूसरी वाहन पर 4.50 घन मीटर गिट्टी लोड पाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in