बालाघाट में मिले कोरोना को 23 नये मरीज, नौ को किया गया डिस्चार्ज
बालाघाट में मिले कोरोना को 23 नये मरीज, नौ को किया गया डिस्चार्ज

बालाघाट में मिले कोरोना को 23 नये मरीज, नौ को किया गया डिस्चार्ज

बालाघाट, 09 सितम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में अब यहां कोरोना 23 नये मामले सामने आए हैं, जबकि नौ मरीजों ने कोरोना को मात दी और उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बुधवार को बताया कि जबलपुर की आईसीएमआर लैब एवं जिला चिकित्सालय बालाघाट की ट्रू नॉट लैब से मंगलवार देर रात प्राप्त रिपोर्ट में जिले के 23 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढक़र 144 हो गई है। इन मरीजों में एक मरीज लांजी तहसील के ग्राम बिसोनी की 39 वर्षीय महिला है, एक मरीज लांजी का 43 वर्षीय पुरुष है। एक मरीज किरनापुर तहसील के ग्राम सिवनीकला की 43 वर्षीय महिला है। 9 मरीज किरनापुर तहसील के ग्राम मंगोलीकला के हैं, जिनमें 4 पुरुष, 4 महिलाएं एवं एक 3 वर्षीय बालक शामिल है। एक मरीज किरनापुर तहसील के ग्राम मौदा का 50 वर्षीय पुरुष, एक मरीज ग्राम कोस्ते का 35 वर्षीय पुरुष और एक मरीज ग्राम डूंडासिवनी का 40 वर्षीय पुरुष है। एक मरीज लालबर्रा तहसील के ग्राम पाथरशाही का 34 वर्षीय पुरुष है। 3 मरीज कटंगी तहसील के ग्राम परसवाड़ाघाट के हैं, जिसमें एक 38 वर्षीय महिला, एक 18 वर्षीय युवती और एक 55 वर्षीय पुरुष शामिल है। 4 मरीज बालाघाट के हैं जिसमें एक मरीज 51 वर्षीय पुरूष हनुमान चौक का, एक मरीज 50 वर्षीय पुरुष हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का, एक मरीज 35 वर्षीय पुरुष शारदा नगर का और एक मरीज 38 वर्षीय पुरुष कोसमी बालाघाट का है। डॉक्टर पांडेय ने बताया कि इन सभी मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया किया गया है। यह सभी मरीज पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के संपर्क में आए हुए हैं। डॉक्टर पांडे ने बताया कि शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार नौ मरीजों के ठीक हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 440 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए और उनमें से अब तक 290 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अब यहां 144 सक्रिय मरीज हैं, जिनका कोविड अस्पताल बालाघाट में उपचार किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in