बालाघाट में मिले कोरोना के सात नये मरीज, पांच को किया गया डिस्चार्ज
बालाघाट में मिले कोरोना के सात नये मरीज, पांच को किया गया डिस्चार्ज

बालाघाट में मिले कोरोना के सात नये मरीज, पांच को किया गया डिस्चार्ज

बालाघाट, 17 अगस्त (हि.स.)। बालाघाट जिले में जहां कोरोना के नये मरीज सामने आ रहे हैं तो वहीं पुराने मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में अब जिले में सात नये मरीज मिले हैं, जबकि पांच मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने सोमवार को बताया कि आईसीएमआर लैब जबलपुर से रविवार देर रात प्राप्त रिपोर्ट में सात मरीजों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। सातों मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं, शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 05 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 209 मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 161 स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। जिले में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 44 है, जिनका उपचार जारी है। इनमें तीन मरीजों की हालत गंभीर है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजूू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in