बालाघाट: भू-स्वखलन के कारण बालाघाट-बैहर मार्ग किया बंद
बालाघाट: भू-स्वखलन के कारण बालाघाट-बैहर मार्ग किया बंद

बालाघाट: भू-स्वखलन के कारण बालाघाट-बैहर मार्ग किया बंद

बालाघाट, 28 अगस्त (हि.स.)। जिले में बीती रात से हो रही वर्षा के कारण नदी-नालों में बाढ़ आ गई है। अधिक वर्षा के कारण बालाघाट से बैहर मार्ग पर गांगुलपारा जलाशय के पास पहाड़ी धसकने से सडक़ क्षतिग्रस्त हो गई। बालाघाट से बैहर मार्ग पर अनेक स्थानों पर पेड़ गिरने की भी सूचना मिली है। कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने शुक्रवार को मौके पर जाकर स्थिति को देखने के बाद जनसुरक्षा की दृष्टि से इस मार्ग को बंद करा दिया। टेकाड़ी-पिपरटोला से उकवा की ओर एवं उकवा से बालाघाट की ओर आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। बारिश के थमने के बाद सडक़ की मरम्मत एवं सुधार कार्य होने के बाद ही इसे आवागमन के लिए खोला जायेगा। इस दौरान एसडीएम केसी बोपचे, तहसीलदार रामबाबू देवांगन, सडक़ विकास प्राधिकरण के जिला प्रबंधक दीपक आड़े भी मौजूद थे। भीमगढ़ से छोड़ा गया 17 हजार 500 क्यूसेक पानी वैनगंगा संभाग के कार्यपालन यंत्री प्रदीप गांधी ने बताया कि अधिक वर्षा होने के कारण भीमगढ़ बांध से शुक्रवार सुबह 08 बजे 17 हजार 500 क्यूसेक पानी वैनगंगा नदी में छोड़ा गया है। जिसके रात तक बालाघाट जिले में पहुंचने की संभावना है। भीमगढ़ बांध से पानी छोड़े जाने के कारण वैनगंगा नदी का जल स्तर बढऩे की संभावना है। इसके चलते नदी किनारे के ग्रामों के लोगों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें और स्थिति पर नजर रखें। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in