बालाघाट: भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 24 घंटे में 104 मिमी वर्षा दर्ज
बालाघाट: भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 24 घंटे में 104 मिमी वर्षा दर्ज

बालाघाट: भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 24 घंटे में 104 मिमी वर्षा दर्ज

बालाघाट, 29 अगस्त (हि.स.)। मध्यप्रदेश में सिस्टम सक्रिय होने के कारण शुक्रवार देर रात से शुरू हुआ तेज बारिश का सिलसिला शनिवार को भी जारी है। राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है, जिससे नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं और कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। बालाघाट जिले में भी लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले में पिछले 24 घंटे में 104 मिली वर्षा दर्ज की गई है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में रुक रुक कर तेज हवाओं के साथ अति भारी वर्षा और वज्रपात की सम्भावना जताई है। बालाघाट जिले में बीते दिन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। शुक्रवार को देर रात तेज बारिश शुरू हो गई और शनिवार को दिनभर रुक-रुक कर लगातार पानी बरसता रहा। इससे नदी-नालों का पानी कई गांवों में घुस गया और कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई। भीमगढ़ बांध से 02 लाख 20 हजार क्यूसेक पानी वैनगंगा में छोड़ा गया जिले के भीमगढ़ बांध से शनिवार सुबह 9:00 बजे 02 लाख 20 हजार क्यूसेक पानी वैनगंगा नदी में छोड़ा गया है। भीमगढ़ बांध के सभी 10 गेट खोल दिए गए हैं और उनसे निरंतर नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। भीमगढ़ बांध से छोड़े गये पानी के देर शाम तक बालाघाट पहुंचने की संभावना है। इससे वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाएगा और नदी के किनारों के गांव में सावधानी बरतने की बहुत अधिक जरूरत होगी। बालाघाट जिला प्रशासन वैनगंगा नदी के जल स्तर पर नजर रखे हुए है और नदी किनारे के गांवों में सावधानी व सर्तकता बरतने के निर्देश दिये गये हैं। राजीव सागर से बावनथड़ी में छोड़ा जा रहा है 1200 क्यूसेक पानी वहीं, शनिवार को सुबह 7.00 बजे बालाघाट जिले की तिरोड़ी तहसील में स्थित 'राजीव सागर बांध का 400 क्युसेक पानी बावनथड़ी नदी मे छोड़ा गया, लेकिन बांध मे लगातार अधिक मात्रा मे पानी भरने के कारण सुबह 10 बजे एक हजार क्युसेक पानी छोड़ा गया और दोपहर 12 बजे फिर 1200 क्युसेक पानी लगातार छोड़ा गया, जिसके कारण बावनथड़ी नदी के जल स्तर बढ़ गया और नदी किनारे के गांवों में बाढ़ आ गई। हालांकि, जिला प्रशासन की टीम सावधानी बरत रही है। जिला कृषि मौसम इकाई के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. आर.एल राउत बताया कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिले में आगामी 24 घंटों के दौरान रुक रुक कर तेज हवाओं के साथ अति भारी वर्षा और वज्रपात की सम्भावना है। बारिश की तीव्रता 20 एमएल प्रति घंटा तथा हवा की गति 50 किलो मीटर पति प्रति घंटे रहने की सम्भावना है। जिले में 24 घंटे में 104 मि.मी. वर्षा रिकार्ड अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून 2020 से प्रारंभ हुए चालू वर्षा सत्र में 29 अगस्त तक बालाघाट जिले में 1116 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 770 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान 104 मि.मी. औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in