बालाघाट जिले में मिले कोरोना के 46 नये मरीज, 23 को किया गया डिस्चार्ज
बालाघाट जिले में मिले कोरोना के 46 नये मरीज, 23 को किया गया डिस्चार्ज

बालाघाट जिले में मिले कोरोना के 46 नये मरीज, 23 को किया गया डिस्चार्ज

बालाघाट, 21 सितम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या तेजीसे बढ़ती जा रही है। यहां अब कोरोना के 46 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 23 मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के अस्पताल से डिस्चार्ज कर अपने घर भेजा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए जिले में जिन 46 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें 03 नगरीय क्षेत्र बालाघाट के 50 वर्षीय महिला, 58 वर्षीय पुरुष एवं भटेरा चौकी की 30 वर्षीय महिला, लांजी तहसील के ग्राम ओटेकसा का 60 वर्षीय पुरुष एवं ग्राम कारंजा का 35 वर्षीय पुरुष, वारासिवनी तहसील के ग्राम रमरमा पेंदीटोला के 07 मरीज, गर्राबोड़ी का 55 वर्षीय पुरुष, लालबर्रा तहसील के ग्राम लवादा के 2 मरीज, ग्राम बम्हनी का 35 वर्षीय पुरुष, नगरीय क्षेत्र बैहर के 4, बिरसा के 2 मरीज, मलाजखंड के 3 मरीज, दमोह का एक मरीज व मोहगांव का एक मरीज, खैरलांजी तहसील के ग्राम फूलचुर का 30 वर्षीय पुरुष, किरनापुर का 35 वर्षीय पुरुष व कोबरा बटालियन बडग़ांव के दो जवान, परसवाड़ा तहसील के ग्राम नाटा की 44 वर्षीय महिला, कटंगी के वार्ड नंबर 4 का 59 वर्षीय पुरुष व 18 वर्षीय युवती, वार्ड नंबर 11 का 56 वर्षीय पुरुष, 19 वर्षीय युवक, 46 वर्षीय महिला व वार्ड नंबर 12 की 45 वर्षीय महिला शामिल हैं। डॉ. पांडेय ने बताया कि सभी नये मरीजों को उपचार के लिए कोविड सेंटर गोंगलई बालाघाट में भर्ती कराया जा रहा है और कुछ मरीजों को होम आईसोलेशन में भी रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार 23 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 767 मरीज संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से अब तक 467 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अब सक्रिय मरीज 290 है, जिनका उपचार जारी है। वहीं, तीन मरीजों की मौत हुई है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in