बालाघाट जिले में मिले कोरोना के 35 नये मरीज
बालाघाट जिले में मिले कोरोना के 35 नये मरीज

बालाघाट जिले में मिले कोरोना के 35 नये मरीज

बालाघाट, 08 सितम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां अब कोरोना के 35 नये मरीज मिले हैं। इसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 417 हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने मंगलवार को बताया कि आईसीएमआर लैब जबलपुर एवं जिला चिकित्सालय बालाघाट की ट्रू-नॉट लैब से सोमवार देर रात प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 35 मरीजों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी 34 मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। नये मरीजों में लांजी तहसील के 15 मरीज शामिल हैं। इन मरीजों में लांजी के 7 पुरुष एवं एक महिला, ग्राम बडग़ांव का एक पुरुष, ग्राम लाड़सा का एक पुरुष, ग्राम दिघोरी के दो पुरुष, ग्राम अमेड़ा का एक पुरुष एवं ग्राम मोहारा का एक पुरुष व एक महिला मरीज शामिल है। वारासिवनी के वार्ड नंबर-01 की 40 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर-14 की 51 वर्षीय महिला व वार्ड नंबर-03 का 42 वर्षीय पुरुष शामिल है। बिरसा तहसील के ग्राम टिंगीपुर का 26 वर्षीय पुरुष, खैरलांजी तहसील के ग्राम कटोरी की 38 वर्षीय महिला एवं मिरगपुर की 40 वर्षीय महिला एवं किरनापुर तहसील के ग्राम बम्हनगांव का 45 वर्षीय पुरुष शामिल है। लालबर्रा का 41 वर्षीय पुरुष, लालबर्रा तहसील के ग्राम पिपरिया की 32 वर्षीय महिला, ग्राम सालेभर्री की 48 वर्षीय महिला, ग्राम खारी की 32 वर्षीय महिला एवं ग्राम खारी का एक 28 वर्षीय पुरुष, कटंगी तहसील के ग्राम सोनेगांव का 24 वर्षीय युवक, ग्राम बोथवा का 23 वर्षीय युवक व ग्राम बोथवा का ही 35 वर्षीय पुरुष शामिल है। नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर-16 का 30 वर्षीय पुरुष, लामता के वार्ड नंबर-18 की 60 वर्षीय महिला व 45 वर्षीय पुरुष, बालाघाट तहसील के ग्राम कोहकाडीबर का 23 वर्षीय युवक एवं ग्राम कोसमी का 19 वर्षीय युवक शामिल है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 417 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से अब तक 281 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। अब जिले में सक्रिय मरीज 130 है, जिनका उपचार जारी है। वहीं, जिले में अब तक दो लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in