बालाघाट जिले में मिले 37 मरीज कोरोना पॉजिटिव, 18 स्‍वस्‍थ होकर लौटे घर

बालाघाट जिले में मिले 37 मरीज कोरोना पॉजिटिव, 18 स्‍वस्‍थ होकर लौटे घर
बालाघाट जिले में मिले 37 मरीज कोरोना पॉजिटिव, 18 स्‍वस्‍थ होकर लौटे घर

बालाघाट, 26 सितम्बर (हि.स.) । बालाघाट जिले के पिछले 24 घंटों में 37 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 18 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 932 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, इनमें से 382 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक हो जाने पर 539 मरीज अपने घर जा चुके हैं। 7 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 4 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में जिन मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से 01 मरीज लांजी तहसील के ग्राम टेमनी, 01 मरीज बम्हनवाड़ा, 01 मरीज लांजी, 02 मरीज वारासिवनी के वार्ड नंबर 11 के, 01 मरीज वार्ड नंबर 3 वारासिवनी, 01 मरीज बिरसा तहसील के ग्राम बहेराभाटा, 01 मरीज किरनापुर, 01 मरीज लालबर्रा तहसील के ग्राम जाम, 03 मरीज कटंगी तहसील के ग्राम सेलवा, 03 मरीज रेस्ट हाऊस तिरोड़ी, 01 मरीज वार्ड नंबर-05 कटंगी, 04 मरीज बुढ़ी बालाघाट, 01 मरीज स्टेट बैंक कालोनी बालाघाट, 03 मरीज वार्ड नंबर 25 मार्डीकर गली बालाघाट, 02 मरीज वार्ड नंबर 22 मार्डीकर गली बालाघाट, 01 मरीज आयुष्मान हॉस्पिटल के पीछे वार्ड नंबर-22 बालाघाट, 01 मरीज नर्मदा नगर बालाघाट, 01 मरीज महावीर चौक बालाघाट, 01 मरीज मेन रोड बालाघाट, 01 मरीज कन्हारटोला रामपायली, 01 मरीज सावंगी और 04 मरीज लामता के शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in