बारिश में जनहानि को रोकने के लिए राजस्व व पुलिस अमला तैनात
बारिश में जनहानि को रोकने के लिए राजस्व व पुलिस अमला तैनात

बारिश में जनहानि को रोकने के लिए राजस्व व पुलिस अमला तैनात

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने तहसील क्षेत्र बरघाट व ग्राम बोरी कला का किया भ्रमण’ सिवनी, 28 अगस्त(हि.स.)। जिले में विगत 2 दिन से लगातार हो रही अतिवृष्टि को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के नदी नालों में पानी के तेज बहाव व पुलों के ऊपर पानी बहने से होने वाली जनहानि को रोकने हेतु राजस्व अधिकारी व थाना प्रभारी बरघाट को आवश्यक कदम उठाने के लिए जिला कलेक्टर डाॅ.राहुल हरिदास फाटिंग एवं पुलिस अधीक्षक कुमार ने शुक्रवार को निर्देशित किया हैं। सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी आशिष खोब्रागडे ने जानकारी दी कि शुक्रवार को जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने गणेश महोत्सव व मोहर्रम पर्व को दृष्टिगत रखते हुए तहसील क्षेत्र बरघाट व ग्राम बोरी कला का भ्रमण कर, ग्राम पंचायत भवन बोरी कला में, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए त्योहार मनाने के निर्देश दिए। किसी भी त्योहार में सार्वजनिक आयोजन न हो यह सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in