बारिश के पानी के बहाव में टूटा चंदास रपटा स्टॉप डैम, दर्जनों गांवों की आवाजाही बंद
बारिश के पानी के बहाव में टूटा चंदास रपटा स्टॉप डैम, दर्जनों गांवों की आवाजाही बंद

बारिश के पानी के बहाव में टूटा चंदास रपटा स्टॉप डैम, दर्जनों गांवों की आवाजाही बंद

अनूपपुर, 23 अगस्त (हि.स.)। लगातार हो 6 दिनों से हो रही बारिश से एक और रपटा व स्टाफ डैम पानी का दबाव नहीं सहन कर सका और शनिवार की रात बह गया। जिला मुख्यालय अनूपपुर से 10 किमी दूर ग्राम पंचायत लखनपुर के ग्राम पोंड़ीखुर्द एवं अगरियानार के बीच जल संसाधन विभाग द्वारा वर्ष 2009-10 में चंदास नदी पर बनाा गया रपटा व स्टाफ डैम बनाया था। स्टॉप डैम का लगभग 20 फीट लम्बा तथा गहरा आकार में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। क्षतिग्रस्त होने से दोनों दिशाओं के दर्जन गांवों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। जिसके कारण ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि जल संसाधन विभाग द्वारा लखनपुर बांध से दुलहरा तालाब में नहर के माध्यम से पानी का भराव के लिए चंदास नदी पर डायवर्सन कम रपटा का निर्माण कराया गया था। जिसमें करोड़ो रुपये खर्च हुए थे। वही इस मार्ग का पिछले वर्ष प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा डामरीकरण कराया गया था। लगातार 6 दिनों से हो रही बारिश की मार नही सह सका और शनिवार की रात टूट कर बह गया। इसके क्षतिग्रस्त होने से पिपरिया, पोंडीखुर्द, अगरियानार, लखनपुर, खोल्लारी, डालाडीह, दुधमनिया, केकरपानी, जैतहरी सहित अन्य क्षेत्र प्रभावित हैं। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in