बांद्रा टर्मिनस से पटना एवं गाजीपुर तथा पोरबंदर से मुज्जफरपुर के बीच विशेष ट्रेनें चलेगी
बांद्रा टर्मिनस से पटना एवं गाजीपुर तथा पोरबंदर से मुज्जफरपुर के बीच विशेष ट्रेनें चलेगी

बांद्रा टर्मिनस से पटना एवं गाजीपुर तथा पोरबंदर से मुज्जफरपुर के बीच विशेष ट्रेनें चलेगी

रतलाम, 11 नवम्बर (हि.स.)।पश्चिम रेलवे द्वारा छट त्यौहार के दौरान यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ की निकासी के लिए तीन जोड़ी विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से पटना एवं गाजीपुर तथा पोरबंदर से मुज्जफरपुर के बीच विशेष किराये के साथ चलाई जाएगी। यह जानकारी बुधवार को पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने देेेेते हुए बताया कि 09023 बांद्रा टर्मिनस रविवार 15 नवंबर को बांद्रा टर्मिनस से 15.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09024 पटना बांद्रा 17 नवंबर को पटना से 4.30 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 12.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी टू-टीयर, एसी थ्री-टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रैणी सैटिंग के डिब्बे होंगे। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, नंदूरबाग, धुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मणीकपुर, आरा आदि स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन नं.09015 बांद्रा टर्मिनस से 16 नवंबर को 23.30 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 10.30 बजे गाजीपुर पहुंचेगी। वापसी में 09016 पटना बांद्रा 18 नवंबर को गाजीपुर से 19.30 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 7.5 बजे बांद्रा पहुंचेगी। यह टे्रन यात्रा के दौरान बोरीवली, वापी, बलसाढ़, सुरत, बरूच, बड़ौदा,रतलाम, श्यामगढ़, रामगज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, आदि स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2टियर, एसी-3 टियर तथा द्वितीय श्रैणी के डिब्बे होंगे। ट्रेन न. 09269 पोरबंदर-मुज्जफुर विशेष ट्रेन 13 नवंबर को पोरबंदर से 16.30 बजे प्रस्थान कर रविवार को 18.10 बजे मुज्जफरपुर पहुंचेगी। वापसी में 09270 मुज्जफरपुर- पोरबंदर 16 नवंबर को मुज्जफरपुर से 15.15 बजे प्रस्थान कर बुधवार 15.10 बजे पोरबंदर पहुंचेगी। इस ट्रेन यात्रा के दौरान जामनगर राजकोट, सुरेन्द्र नगर, विरम गाम, अहमदाबाद, पालनपुर, आबू रोड़, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, बांधीकुई, अलवर, रेवाड़ी, बुडग़ांव, दिल्ली केम्प, दिल्ली-रोहिला सराय, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहापुर,लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, सांगोली, बापुधाम, मोतिहारी, चकिया एवं मेहसी स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान द्वितीय श्रैणी सीटिंग तथा पेट्रीकार डिब्बे होंगे। उपरोक्त सभी ट्रेनें पुरी तरह आरक्षित ट्रेनों के रुप में चलेगी। हिंदुस्थान समाचार/ शरद जोशी/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in