बस चालक-परिचालक एवं हेल्परों की आर्थिक स्थिति को लेकर परिवहन कर्मचारी संघ ने ज्ञापन दिया
बस चालक-परिचालक एवं हेल्परों की आर्थिक स्थिति को लेकर परिवहन कर्मचारी संघ ने ज्ञापन दिया

बस चालक-परिचालक एवं हेल्परों की आर्थिक स्थिति को लेकर परिवहन कर्मचारी संघ ने ज्ञापन दिया

रतलाम, 11 जुलाई(हि.स.)। बस व्यवसाय में संलग्न चालक-परिचालक एवं हेल्परों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने बाबत शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला परिवहन कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंपा है। संघ जिलाध्यक्ष विलियम डेनियल एवं उपाध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि गत माह मार्च में वैश्विक महामारी कोरोना के फैलते संक्रमण के कारण तालाबंदी घोषित की थी, जिसके फलस्वरूप सम्पूर्ण देश में परिवहन कार्य में संलग्न यात्री बसों का संचालन भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। बसों का संचालन बंद होने के कारण माह अप्रेल से वर्तमान तक करीब चार माह व्यतीत होने को है, परंतु आज पर्यंत मध्य प्रदेश में यात्री बसों का संचालन आरंभ नही हो पाया है, जबकि राजस्थान में बसों का संचालन आरंभ हो चुका है । संघ के सभी सदस्य निम्न आय वर्ग के है तथा मात्र यात्री बसों पर मजदूरी कर अपना तथा परिवार का उदर पोषण करते थे किंतु विगत काफी लम्बे समय से यात्री बसों का संचालन बंद होने से यात्री बस के कर्मचारियों एवं उनके परिजनो के समक्ष भूखों मरने की स्थिति निर्मित होने लगी है । पूर्व में शासन द्वारा यात्री बसों के कर्मचारियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध नही करवाई गई है, जिसके कारण संघ के सदस्यों के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है । अत: निवेदन है कि यात्री बस कर्मचारियों की व्यथा पर गंभीरतापूर्वक मनन कर अविलम्ब आर्थिक सहायता प्रदान करने की कृपा करें। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in