बमौरी उपचुनावः 80 फीसद से ज्यादा मतदाताओं ने की वोटिंग
बमौरी उपचुनावः 80 फीसद से ज्यादा मतदाताओं ने की वोटिंग

बमौरी उपचुनावः 80 फीसद से ज्यादा मतदाताओं ने की वोटिंग

गुना, 03 नवम्बर (हि.स.)। बमौरी विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को 80 फीसद से ज्यादा मतदाताओं ने बटन दबाकर अपना फैसला दिया और अब उनका यह फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। आगामी 10 नवम्बर को मतगणना के साथ जनता-जर्नादन का फैसला बाहर आएगा और इसके साथ ही यह राज भी खुल जाएगा कि बमौरी किसकी? भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र सिंह सिसौदिया की या कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल अग्रवाल या फिर शेष रह गए 10 अन्य प्रत्याशियों में से किसी की? मंगलवार को जिले की इस सबसे चर्चित विधानसभा में हुए उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मतदान के दौरान शिकवे-शिकायतों का दौर लगातार चलता रहा तो आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े एक मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष सहित चार लोगों पर धारा 188 के तहत कायमी भी हुई, वहीं सुबह 7 बजे से शुरु हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चला और इस दौरान जैसी की संभावना थी। मतदान के फीसद ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया। मतदान 80 फीसद से ज्यादा हुआ है। गौरतलब है कि वर्ष 2018 के चुनाव में बमौरी में 79 फीसद मतदान हुआ था। मतदान को लेकर सुबह से ही दिखा उत्साह उल्लेखनीय है कि बमौरी उपचुनाव में कुल 12 प्रत्याशी मैदान में है। जिनमें से अपना विधायक चुनने के लिए मतदाताओं ने 317 मतदान केन्द्रों पर ईव्हीएम का बटन दबाया। मतदान को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा था। उत्साह का आलम यह रहा कि मतदान के शुुरुआती दो घंटों में ही मतदान का फीसद 14.8 फीसद पहुंच गया था। जो दो घंटे बाद ही 11 बजे तक 34.51 फीसद तक पहुँच गया था। इसके बाद दोपहर में भी मतदान की गति धीमी नहीं रही और दोपहर 1 बजे तक मतदान का फीसद लगभग 55.09 पहुँच गया था। इसके बाद दोपहर 3 बजे मतदान का फीसद 68.84 एवं शाम 5 बजे मतदान का फीसद 77.51 रिकॉर्ड किया गया। मतदान के इस बढ़े फीसद को प्रशासन की मेहनत से जोडक़र देखा जा रहा है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग के निर्देश के चलते प्रशासन ने मतदान का फीसद बढ़ाने को लेकर जमकर मेहनत की थी।इसको लेकर मतदान केन्द्र पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए थे तो जिले भर में गतिविधियां होती रहीं। तमाम तरह से मतदाताओं को प्रेरित किया गया। 91 वर्षीय नारायणी बाई ने किया मतदान मतदान केन्द्र क्रमांक 61 भिडरा में 91 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता नारायणी बाई ने व्हीलचेयर के माध्यम से मतदान किया। नारायणी बाई को मतदान हेतु मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग, हाथ सेनिटाइज एवं ग्लब्ज की व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गईं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in