बड़वानी जिले में मिले कोरोना के छह नये मरीज मिले, 33 स्वस्थ होकर पहुंचे  घर
बड़वानी जिले में मिले कोरोना के छह नये मरीज मिले, 33 स्वस्थ होकर पहुंचे घर

बड़वानी जिले में मिले कोरोना के छह नये मरीज मिले, 33 स्वस्थ होकर पहुंचे घर

बड़वानी, 28 सितम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है तो वहीं पुराने मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट रहे हैं। इसी क्रम में अब जिले में कोरोना के छह नये मामले सामने आए हैं, जबकि 33 मरीजों ने कोरोना को मात दी और वे पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं। बड़वानी जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनीता सिंगारे ने सोमवार को बताया कि जिले में पिछले 24 घंटों में प्राप्त जांच रिपोर्ट में जिले के छह व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 318 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें पानसेमल का 27 वर्षीय पुरुष, 27 वर्षीय महिला, भडग़ोन का 30 वर्षीय पुरुष, 50 वर्षीय महिला, खेतिया का 30 वर्षीय पुरुष, बड़वानी का 27 वर्षीय पुरुष शामिल है। सीएमएचओ डॉ. सिंगारे ने बताया कि जिले के 33 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। उन्हें उपचार के पश्चात सोमवार को आइसोलेेशन वार्ड से डिस्चार्ज किया गया। जिले में अब तक कोरोना के 1786 मरीज मिले हैं, जिनमें से अब तक 1520 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 246 है, जिनका उपचार जारी है। जिले में अब तक कोरोना से 20 लोगों की मौत हुई है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in