फायनेंस कम्पनी के वसूली एजेंट को लूटने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार
फायनेंस कम्पनी के वसूली एजेंट को लूटने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार

फायनेंस कम्पनी के वसूली एजेंट को लूटने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार

बड़वानी, 11 जुलाई (हि.स.)। जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस ने गत 08 जुलाई को ग्राम मेहतगांव में डेब नदी के किनारे एलएनटी कम्पनी फायनेंस के वसूली एजेंट कन्हैयालाल चौहान के साथ हुई लूट का शनिवार को पर्दाफाश किया है। मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ में जुटी है। थाना प्रभारी बीएल वर्मा ने बताया कि फायनेंस कंपनी के वसूली एजेंट द्वारा हुई लूट की वारदात में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपितों की छानबीन शुरू की, जिसमें पता चला कि तीन युवकों ने वारदात को अंजाम दिया था। इनमें छोटा जुलवानिया के अनिल (24) पुत्र छतरसिंग डावर, सुरेश (19) पुत्र सखाराम जाधव और एक अन्य बाल अपचारी शामिल थे। तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें दो अन्य आरोपितों की जानकारी मिली, जिन्होंने वारदात की योजना बनायी थी। पुलिस ने दोनों मास्टरमाइंड ग्राम जामनिया निवासी साजन (21) पुत्र ईलु बारेला तथा कमल (21) पुत्र इंदरसिह बारेला को भी गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल तथा लूटी गई 37500 रुपये की राशि, 4 मोबाइल जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी वर्मा ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने फरियादी प्रहलाद चौहान से थिगली नदी के पास आम रोड पर बैग व ओपो कम्पनी का मोबाइल, नगदी 58300 रुपये व बायो मेट्रिक मशीन लूटना स्वीकार किया है। जिस पर से इनके विरुद्ध थाने में अपराध क्रमांक 438/2020 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध किया गया है। सिलावद में 4 झोला छाप डाक्टरों के क्लीनिक पर छापा, बंद कराये क्लीनिक वहीं, बड़वानी एसडीएम अंशु जावला के निर्देशन में शनिवार को तहसीलदार, थाना प्रभारी, बीएमओ ने सिलावद के 4 झोला छाप डाक्टरों के क्लीनिक पर छापामार कार्यवाही कर उनके पास पंजीयन एवं डिग्री नहीं पाई जाने पर उनका क्लीनिक बंद करवाया। वहीं, ग्राम के 3 अन्य क्लीनिक का भी निरीक्षण करने पर उनके पास वैद्य पंजीयन एवं डिग्री अनुसार दवाइयां एवं क्लीनिक का संचालन पाये जाने पर उन्हें भी हिदायत दी गई है कि वे अपनी पैथी अनुसार ही लोगों का उपचार करेंगे, अन्यथा उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in