फसल बीमा भुगतान योजना के हितग्राहियों को मंत्री दत्तीगांव ने प्रमाण पत्र सौपे
फसल बीमा भुगतान योजना के हितग्राहियों को मंत्री दत्तीगांव ने प्रमाण पत्र सौपे

फसल बीमा भुगतान योजना के हितग्राहियों को मंत्री दत्तीगांव ने प्रमाण पत्र सौपे

धार, 18 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश में गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 22 लाख 51 हजार 188 किसानों को खरीफ 2019 की फसल बीमा दावा की कुल राशि 4 हजार 688 करोड़ 83 लाख का ई-अंतरण के माध्यम से भुगतान किया। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से चर्चा की। इसी क्रम में धार जिले के बदनावर तहसील के निजी होटल में आयोजित फसल बीमा भुगतान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव थे। मंत्री दत्तीगांव ने कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश को शिवराज सिंह चौहान जैसा जमीन से जुड़ा मुख्यमंत्री मिला है वे प्रदेश की जनता के संकट की घड़ी में उन तक पहुंचने में सदैव ही आगे रहते हैं। बदनावर के किसानों की बदौलत मध्यप्रदेश समूचे देश में सर्वाधिक गेहूं उत्पादन में अव्वल रहा है। यहां का किसान गेहूं, सोयाबीन, स्ट्रॉबेरी फल और सब्जियां का बहुतायत से उत्पादन करता है। किसानों के उत्पादन को वाजिब मूल्य मिले इसके लिए ड्राई पोर्ट स्थापित करने की भी योजना है। मंत्री श्री दत्तीगांव ने बदनावर क्षेत्र के फसल बीमा से लाभांवित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी बांटे और बधाई दी। कार्यक्रम में बताया गया कि खरीफ 2019 अन्तर्गत धार जिले में कुल 1 लाख 5 हजार 161 कृषकों को 195 करोड़ 47 लाख राशि का कृषकों के खातो मे हस्तांतरण किया गया, जिसमें से तहसील बदनावर अन्तर्गत 90 करोड़ 54 लाख राशि 29 हजार 382 कृषक लाभान्वित होंगे, जो जिले के कुल बीमा वितरण राशि का 46 प्रतिशत है। खरीफ 2018 अन्तर्गत कुल 37 हजार 230 कृषकों को 52 करोड़ 29 लाख राशि का कृषकों के खातो में भुगतान किया गया। जिसमें से विधानसभा बदनावर अन्तर्गत 14 करोड़ 41 लाख राशि 10 हजार 274 कृषक लाभान्वित हु। हिन्दुस्थान समाचार /ज्ञानेंद्र त्रिपाठी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in