फटाखों की होलसेल ब्रिकी में आई तेजी, रिटेल मार्केट भी हो रहा तैयार
फटाखों की होलसेल ब्रिकी में आई तेजी, रिटेल मार्केट भी हो रहा तैयार

फटाखों की होलसेल ब्रिकी में आई तेजी, रिटेल मार्केट भी हो रहा तैयार

मंदसौर, 03 नवम्बर (हि.सय)। दीपावली का पर्व 14 नवम्बर को मनाया जायेगा। कोरोना के कारण जहां इस बार सभी तीज त्यौहार फिके रहे है। लोगोे को और बाजार को दिपावली के पर्व से बहुत उम्मीदें है। वहीं फटाखा बाजार भी दिपावली के पर्व को लेकर तैयार हो चुका है। मंदसौर ग्रामीण क्षेत्रों से दुकानदार जिला मुख्यालय पर आ रहे हैं और फटाखों को ले जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पटाखों की डिमांड अब धीरे-धीरे बढ़ने लग गई है, जिसको लेकर व्यवसाईयों द्वारा फटाखें बेचे जा रहे हैं। वहीं दूसरी और मंदसौर में भी काॅलेज मैदान में लगने वाले रिटेल फटाखा मार्केट के लिए दुकाने बनना प्रारंभ हो गई। दो से तीन दिनों में मंदसौर का रिटेल फटाखा बाजार भी लग जायेगा। इस बार रिटेल बाजार में 200 से अधिक दुकानें बनाई गई है। हिन्दुस्थान समाचार, अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in