फंदे पर झूलता मिला पेरोल पर छूटे बंदी का शव
फंदे पर झूलता मिला पेरोल पर छूटे बंदी का शव

फंदे पर झूलता मिला पेरोल पर छूटे बंदी का शव

हत्या के मामले में हुई थी आजीवन कारावास की सजा नरसिंहपुर, 01 अगस्त (हि.स.)। जिले के ठेमी थाना क्षेत्र के ग्राम धमना में पेरोल पर जेल से बाहर आये बंदी का शव उसी के खेत में एक पेड़ पर फंदे से झूलता हुआ मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ठेमी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 2013 में धमना के एक हत्या के प्रकरण में ग्राम धमना के हिन्नु उर्फ हेमराज पिता भूरन सिंह पटैल को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। 28 जुलाई को हेमराज केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर से 180 दिन की पेरोल पर जेल से बाहर आया था। जेल अधीक्षक शैफाली तिवारी ने बताया कि लंबे इंतजार के बाद उसकी पेरोल स्वीकृत हुई थी। पेरोल पर जेल से बाहर जाने के दौरान हेमराज काफी खुश था तथा उसके परिजन भी समय-समय पर मिलने आते थे। पुलिस के मुताबिक उन्हें कोई सुसाइट नोट भी नहीं मिला है। मर्ग कायम पर विवेचना की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in