प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिलेगा पीएम आवास योजना तहत पक्का आवास: प्रहलाद पटेल
प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिलेगा पीएम आवास योजना तहत पक्का आवास: प्रहलाद पटेल

प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिलेगा पीएम आवास योजना तहत पक्का आवास: प्रहलाद पटेल

दमोह, 12 सितम्बर (हि.स.)। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रहलाद पटेल ने कहा है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना तहत पक्का आवास मिलेगा। आज हम सबने प्रधानमंत्री जी के भाषण को सुना है। आज देश-प्रदेश के साथ ही दमोह जिले में पीएम आवास योजना तहत 5439 आवासों में गृह प्रवेशम हुआ। हम यहां ग्राम हथना में गृह प्रवेशम कार्यक्रम में शामिल हुए, सभी को बधाई। उन्होंने कहा आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लाखों हितग्राहियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में हितग्राहियों से चर्चा की है। प्रधानमंत्री जी ने नीति ऐसी बनाई की करोड़ों लोगों को लाभ मिला है। आज मध्यप्रदेश में एक लाख 75 हजार परिवारों का गृह प्रवेश हुआ। प्रधानमंत्री जी ने वर्चुअली गृह प्रवेश की सौगात दी है। कलेक्टर तरुण राठी ने कार्यक्रम में कहा कि शासन की यह अनूठी पहल है, लाखों मकानों में आज गृह प्रवेश कार्यक्रम हुआ। आज प्रधानमंत्री जी और भोपाल से मुख्यमंत्री जी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। जिले में 5439 आवास पूर्ण हुए। जिले में प्रवासी मजदूर आये और उन्होंने इन आवासों को पूर्ण करने सहभागिता भी निभाई। कलेक्टर ने कहा यह चिरस्थायी सम्पत्ति बन गई, जो पीढिय़ों तक चलेगी। इसी क्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री पटेल के ग्राम पड़रिया ग्राम पंचायत सिहोरा में गृह प्रवेशम कार्यक्रम में शामिल होकर दो परिवारों को गृह प्रवेश कराया। गृह प्रवेशम कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाईव संबोधन में केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल दमोह एनआईसी कक्ष में व्ही सी के माध्यम से शामिल हुए। इस मौके पर प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मैं सभी परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं, अगर कोरोना काल नही होता तो मैं आपके बीच होता, महामारी के कारण मैं दूर से ही आपके दर्शन कर रहा हूं, इस बार आप सभी की दीवाली में खुशियां कुछ और ही होगी, गरीबों को ताकतवर बनाना हमारा मकसद है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही बाकी लोगों का पक्के आवास का सपना पूरा होगा। सभी का घर होगा और गरीबों का सपना पूरा होगा, सबको पक्का घर मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजूू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in