प्रख्यात पत्रकार स्व. मामा माणिकचंद्र वाजपेयी के डाक टिकट विमोचन रविवार को
प्रख्यात पत्रकार स्व. मामा माणिकचंद्र वाजपेयी के डाक टिकट विमोचन रविवार को

प्रख्यात पत्रकार स्व. मामा माणिकचंद्र वाजपेयी के डाक टिकट विमोचन रविवार को

भोपाल, 26 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार, 27 दिसम्बर को प्रख्यात पत्रकार स्व. माणिक चंद्र वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर डाक टिकट अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी करेंगे। इस अवसर पर भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराड़कर मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। जनसम्पर्क अधिकारी अशोक मनवानी ने शनिवार शाम को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम मिंटो हाल, भोपाल में दोपहर 2:30 बजे से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजक जनसंपर्क विभाग है। कार्यक्रम को जनसंपर्क विभाग के फेसबुक लिंक /CMmadhyapradesh, /Jansampark.madhyapradesh, ट्विटर लिंक @Cmmadhyapradesh, @jansamparkMP के साथ क्षेत्रीय चैनलों द्वारा भी देखा जा सकेगा। माणिकचंद्र वाजपेयी : एक परिचय माणिकचंद्र वाजपेयी जो मामा जी के नाम से लोकप्रिय हुए। वे उत्तरप्रदेश के बटेश्वर में 07 अक्टूबर 1919 को जन्मे थे। मामा जी ने साल 1953 में भारतीय जनसंघ के संगठन मंत्री के रूप में कार्य किया। वर्ष 1966 में विजयादशमी के दिन स्वदेश (इंदौर) समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू हुआ और मामा जी संपादक के तौर पर उससे जुड़े। उसके पश्चात वर्ष 1971 में उन्होंने ग्वालियर स्वदेश और स्वदेश के अन्य संस्करणों में भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया। आपातकाल में मामाजी को जेल भेज दिया गया लेकिन उनकी लेखनी बदस्तूर चलती रही। वे इंदौर जेल में 19 माह रहे। वे कारावास से ही संपादकीय लेख भेजते रहे। उन्होंने समाज और देश को अपना सब कुछ मान कर जीवन जिया। वर्ष 1985 तक वे स्वदेश के संपादक रहे। इस अखबार के भोपाल, जबलपुर, सागर, रायपुर, बिलासपुर, ग्वालियर, गुना और झाँसी के संस्करणों के लिए वे बतौर संपादक, सलाहकार संपादक और प्रधान संपादक के रूप में अपने जीवन के आखिर तक जुड़े रहे। वर्ष 2005 में 25 दिसम्बर के दिन उनका अवसान हुआ। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मामा जी द्वारा ध्येयनिष्ठ पत्रकारिता के लिए दी गई सेवाओं को देखते हुए उनके जन्म शताब्दी वर्ष में इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। डाक विभाग द्वारा उनके सम्मान में जारी किया जा रहा डाक टिकट मामा जी के साथ ही समूचे पत्रकारिता जगत का सम्मान है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in