पॉलीटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी मतगणना
पॉलीटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी मतगणना

पॉलीटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी मतगणना

मुरैना, 05 नवम्बर (हि.स.)। विधानसभा उपनिर्वाचन के तहत 3 नवम्बर को मतदान सम्पन्न कराये गये। जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में शान्तिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। अब 10 नवम्बर को मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में की जायेगी। जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने पांचों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निग ऑफीसर एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये है कि मतगणना सुव्यविस्थत तरीके से की जाये। इसके लिये अभी से पूरी कार्य योजना तैयार कर सौंपे गये दायित्वों को 8 नवम्बर तक मूर्तरूप प्रदान करें। मतगणना के लिये योग्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाये। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने कहा कि पॉलीटेक्निक कॉलेज के अंदर किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। पॉलीटेक्निक में काउटिंग रूम, गैलेरी सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में रहेंगे। सुरक्षा पुख्ता प्रबंध किये जायेंगे। यह निर्देश उन्होंने पॉलीटेक्निक में गुरुवार को चल रही बैठक के दौरान संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर एवं मतगणना से जुड़े अधिकारियों को दिये। जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 8 नवम्बर तक मतगणना संबंधी सभी कार्य पूर्ण कर लिये जायें। उन्होंने कहा कि पॉलीटेक्निक कॉलेज में पांचों विधानसभा क्षेत्र के लिये अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाये गये है, जिनमें मतगणना एजेन्ट पहुंचने से पूर्व किसी भी प्रकार का मोबाइल या अन्य कोई सामग्री अंदर नहीं ले जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पांचों विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मतगणना के लिये दो-दो कक्ष आरक्षित किये गये हैं जिसमें प्रत्येक कमरे में कोविड को ध्यान में रखते हुये 7-7 टेबिल लगाई जायेंगी। इस प्रकार पांचों विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम मतगणना 10 कक्षों में संपन्न होगी। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in