पूर्व विधायक कास्डेकर की मांग पर सीएम ने स्वीकृत किए नेपानगर विधानसभा के रोड
पूर्व विधायक कास्डेकर की मांग पर सीएम ने स्वीकृत किए नेपानगर विधानसभा के रोड

पूर्व विधायक कास्डेकर की मांग पर सीएम ने स्वीकृत किए नेपानगर विधानसभा के रोड

बुरहानपुर, 14 सितम्बर (हि.स.)। पूर्व विधायक सुमित्रा कास्डेकर की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने चार अलग अलग रोड की स्वीकृति दी है। इसे लेकर पिछले दिनों पूर्व विधायक ने सीएम को पत्र लिखा था। जिसे गंभीरता से लेते हुए सीएम ने ग्राम देडतलाई के खकनार से पीपरी मार्ग, देडतलाई राम मंदिर से ताप्ती नदी शमशान घाट तक पहुँच मार्ग, ग्राम पलासुर से बडीखेडा पहुंच मार्ग और ग्राम पांच ईमली से बडी टांडा तक पहुंच मार्ग की स्वीकृति जारी की है। पूर्व विधायक कास्डेकर ने इसे लेकर सीएम को पत्र लिखा था। जिसमें कहा गया था कि नेपानगर विधानसभा के पहुंच मार्गों की स्थिति काफी खराब है। बारिश के दिनों में कीचड होने से आवागमन में बाधा पहुंचती है। जिससे किसानों को भी काफी परेशानी होती है। इसलिए यहां के पहुंच मार्ग बनाए जाना चाहिए। इसमें सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने भी पहल की। उन्होंने भी सीएम से आग्रह किया कि रोड की स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द स्वीकृति दी जाना चाहिए। इन मार्गों की मिली स्वीकृति पूर्व विधायक सुमित्रा कास्डेकर की मांग पर सीएम ने रोडों की स्वीकृति कराई। इसे लेकर स्थायी वित्तीय समिति की 189वीं बैठक में रोड स्वीकृत किए गए। जिसमें देडतलाई से पीपरी बोरबन मार्ग 4.20 किमी लागत 449.59 लाख, राम मंदिर से ताप्ती घाट मार्ग 2.10 किमी लागत 141.32 लाख, पलासुर से बडीखेडा मार्ग 3 किमी 205.97 लाख शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/निलेश जूनागढ़े/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in