पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कृषि मंत्री को लेकर दिया विवादित बयान
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कृषि मंत्री को लेकर दिया विवादित बयान

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कृषि मंत्री को लेकर दिया विवादित बयान

भोपाल, 26 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, राजनेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है। बयान देते समय राजनेता अपना संयम भी खो रहे हैं और विवादित बयान दे रहे हैं। मप्र के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल पर आपत्तिजनक बयान दिया है। कृषि मंत्री द्वारा सदन में दिए गए जवाब पर उन्होंने कहा कि क्या कमल पटेल शराब पीकर या भांग खाकर बोल रहे थे। जीतू पटवारी यही नहीं रुके, उन्होंने कृषि मंत्री के मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठा दिया। जीतू पटवारी ने रविवार को मीडिया को बयान देते हुए विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कृषि मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि कमल पटेल की या तो मानसिक स्थिति ठीक नहीं है या फिर उनका अध्ययन गलत है। उन्होंने कहा कि जो कृषि मंत्री एक बात पर कायम नहीं है, वह कैसे किसानों की रक्षा करेगा? इसके अलावा उन्होंने कहा कि कमल पटेल 5 बार एफआईआर कराने की बात कह चुके हैं, लेकिन कराई एक बार भी नही। पूर्व मंत्री ने सीएम से अनुरोध करते हुए कहा है कि उन्हें ऐसे अपरिपक्व मंत्री को मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए, वरना जनता तो तैयार है, वो खुद ही हटा देगी। गौरतलब है कि कमल पटेल ने शुक्रवार को कहा था कि कमलनाथ और राहुल गांधी किसानों के मामले में झूठ बोलने के लिए माफी नहीं मांगेंगे तो वह उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे। वहीं इससे पहले 21 सितंबर को एक दिवसीय विधानसभा सत्र के दौरान सदन में कृषि मंत्री कमलनाथ पटेल ने खुद स्वीकारा था कि कमलनाथ सरकार के दौरान 27 लाख किसानों कर्ज माफ किया गया था। यह कर्जमाफी 2 चरणों में की गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in