पूर्व मंत्री जयवर्धन ने लगाया आरोप, कांग्रेस छोड़कर गए विधायकों ने 35-35 करोड़ रुपये लिए
पूर्व मंत्री जयवर्धन ने लगाया आरोप, कांग्रेस छोड़कर गए विधायकों ने 35-35 करोड़ रुपये लिए

पूर्व मंत्री जयवर्धन ने लगाया आरोप, कांग्रेस छोड़कर गए विधायकों ने 35-35 करोड़ रुपये लिए

शिवपुरी, 26 अगस्त (हि.स.)। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे और कमलनाथ सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री रहे कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने आरोप लगाया कि जो विधायक कांग्रेस छोड़कर गए हैं, उन्होंने 35-35 करोड़ रुपये लिए हैं। बुधवार को शिवपुरी के दौरे पर आए कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि जो विधायक बिके हैं, उनके कारण अब कोरोना संकटकाल में उपचुनाव के दौरान लोगों को वोट डालने के लिए लाइन में लगना होगा, इसलिए अब जनता को इनसे हिसाब लेने की जरूरत है। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कोरोना काल में चुनाव के लिए कांग्रेस से भाजपा में गए विधायकों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि लोग 35-35 करोड़ में बिक गए। इसलिए जनता को इनके क्षेत्र में कोरोना काल मे मतदान के लिए लाइन में लगना होगा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवपुरी में जयवर्धन ने कहा कि अब परिस्थितियां बदल गईं हैं, आप के लिए हम हर समय तैयार हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in