पूर्व मंत्री जयवर्धन ने जताई स्मैक के धंधे पर चिंता
पूर्व मंत्री जयवर्धन ने जताई स्मैक के धंधे पर चिंता

पूर्व मंत्री जयवर्धन ने जताई स्मैक के धंधे पर चिंता

गुना, 04 सितम्बर (हि.स.)। राघौगढ़ शहर की समस्याओं एवं विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर पालिका में आयोजित बैठक में पूर्व नगरीय विकास एवं आवास मंत्री विधायक जयवर्धन सिंह ने स्मैक के धंधे पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कहा कि स्मैक पर सख्त कार्यवाही करें, ताकि युवा पीढ़ी बर्बादी से बच सकें। इस दौरान उन्होंने प्रधान मंत्री आवास योजना एवं जलावर्धन योजना की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नगर पालिका राघौगढ़-विजयपुर सभागृह में शुक्रवार को विकास कार्यों सहित शहर में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान पूर्व नगरीय विकास एवं आवास मंत्री विधायक जयवर्धन सिंह ने राघौगढ़ नगर पलिका क्षेत्र में प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों की जानकारी ली। इस बीच उपस्थित पार्षदों द्वारा आवास योजना की तीसरी किस्त नहीं मिलने की समस्या रखी। इस दौरान सीएमओ हरीश श्रीवास्तव ने योजना में स्वीकृत हुए 5702 आवासों की जानकारी देते हुए कहा कि जिन आवासों की दूसरी किस्त मिल चुकी है। उन सारे आवासों की जियो टेक कर चुके हैं। भोपाल से राशि स्वीकृत होने के बाद उनके खातों मे राशि पहुंचा दी जाएगी, जबकि जिले में सबसे ज्यादा आवास राघौगढ़ नगर पालिका में स्वीकृत हुए हैं। बैठक के दौरान विधायक सिंह ने नगरीय क्षेत्र की जलावर्धन योजना की समीक्षा करते हुए योजना की प्रगति की जानकारी ली। इस बीच कार्यरत कंपनी के अधिकारियों ने तेजी से काम चलने एवं समय अवधि तक कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया। जबकि पार्षदों द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन के ऊपर सडक़ रिपेयरिंग की मांग उठाई। स्मैक से कई परिवार बर्वाद बैठक के दौरान स्मैक का मुद्दा भी सामने आया, जब पूर्व नगरीय विकास एवं आवास मंत्री विधायक जयवर्धन सिंह से पिछले दिनों कई महिलाओं ने स्मैक से कई परिवार बर्वाद होने की शिकायत करते हुए स्मैक का धंधा बंद करने की आवाज उठाई थी। इस दौरान विधायक सिंह ने एसडीओपी एवं नगर निरीक्षक से कहा की स्मैक के धंधे पर सख्त कार्यवाही की जाए। बैठक के दौरान एसडीएम अक्षय कुमार एसडीओपी बीपी तिवारी मुख्य नपा अधिकारी हरीश श्रीवास्तव सहित अध्यक्ष प्रतिनिधि महेन्द्र शर्मा एवं सभी पार्षद मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in