पुष्टिमार्गीय केंद्रों पर हुए भव्य कार्यक्रम, हिंडोला महोत्सव का हुआ समापन
पुष्टिमार्गीय केंद्रों पर हुए भव्य कार्यक्रम, हिंडोला महोत्सव का हुआ समापन

पुष्टिमार्गीय केंद्रों पर हुए भव्य कार्यक्रम, हिंडोला महोत्सव का हुआ समापन

गुना, 07 अगस्त (हि.स.)। मध्यांचल के पुष्टि भक्ति केंद्रों पर श्रावण मास के तहत 31 दिवसीय हिंडोला महोत्सव की धूम रही। अंतरराष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद के प्रांतीय प्रचार प्रमुख कैलाश मंथन ने शुक्रवार को बताया कि श्रावण की एकम से प्रारंभ हुए हिंडोला महोत्सव का समापन हिंडोला सुरंग के साथ भव्यता से हुआ। अंचल के करीब 250 ग्रामों सहित शहरी क्षेत्र के सत्संग मंडलों एवं श्रीनाथ जी के मंदिरों एवं निजी गृहों में श्रावण मास में भगवान श्रीकृष्ण को हिंडोला में झुलाने की प्राचीन परंपरा है। इस अवसर पर बरखा का राग मल्हार गाकर श्री ठाकुर जी एवं राधारानी की कैशोर्य लीलाओं का स्मरण किया जाता है। पुष्टिमार्गीय परिषद के जिलाध्यक्ष कैलाश मंथन के मुताबिक जिले के करीब 150 ग्रामों में स्थित मंडलियों एवं प्रमुख भक्ति केंद्रों गुना शहर के श्रीनाथ जी मंदिर, भौंरा, परवाह, बने, ऊमरी, भिंडरा, रतनपुरा, लालोनी, कालोनी, मगरोडा, झागर, बमोरी, फतेहगढ़ सहित क्षेत्रीय सत्संग मंडलों में इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रावण मास में राग मल्हार गुंजित हुए। हिंडोरे भाई झूलत लाल बिहारी, संग झूले वृषभान नंदिनी प्राणन हूते प्यारी’। मंगला दर्शन से शयन पर्यन्त मल्हार राग में ठाकुर जी की भक्ति में लीला भक्तों का आनंद देखने लायक होता है। पुष्टिमार्ग में अष्टसखा सूरदास, कुंभनदास, परमानंद दास, कृष्णदास, छीतस्वामी, नंददास, चर्तुभुजदास के पदों का गायन होता है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर होंगे 11 एवं 12 अगस्त को भव्य कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद, विराट हिन्दू उत्सव समिति के तहत श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 11 एवं 12 अगस्त को दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं 13 अगस्त को नंद महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर सभी मंदिरों पर कोरोना संकट के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भव्यता से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अंचल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के करीब ढाई सौ भक्ति केंद्रों पर विशेष मनोरथ एवं उत्सव आयोजित होंगे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in