पुलिस प्रेक्षक ने निर्वाचन व्यवस्थाओं की समीक्षा की
पुलिस प्रेक्षक ने निर्वाचन व्यवस्थाओं की समीक्षा की

पुलिस प्रेक्षक ने निर्वाचन व्यवस्थाओं की समीक्षा की

मंदसौर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक पंकज देशमुख ने शुक्रवार को नोडल अधिकारियों की बैठक ली। जिले में निर्वाचन हेतु बनाई गई विभिन्न टीमों के प्रभारियों की बैठक लेकर निर्वाचन शांति, निर्विध्न एवं सुगमतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कम्युनिकेशन प्लान समन्वय से करने व्यय दलों को टीम भावना से कार्य करने के साथ ही प्राप्त सूचनाओं व जानकारियों का सतत् आदान-प्रदान करने एवं उन्हें लंबित नहीं रखने के साथ ही आवश्यक जानकारियों का ही कम्युनिकेट करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान निर्वाचन प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी जयकुमार जैन द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से निर्वाचन व्यय लेखा की जानकारी प्रदान की। जिले में वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन टीम, लेखाकरण दल भी गठित की गई है तथा इन दलों में समुचित कर्मचारी भी नियुक्त किये गये है। चुनाव संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये शिकायत अन्वेशण दल एवं निराकरण दल भी गठित किये गये है। जिले में स्थैतिक निगरानी दल, उड़नदस्ता टीम गठित की गई है तथा इन टीमों के द्वारा सतत् रूप से व्यय की मॉनीटरिंग की जा रही है। इसके साथ ही व्यय लेखा की टीम की कार्य योजना, उनके द्वारा किए कार्य एवं आगे की कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी, वीवीटी की कार्य योजना के बारे में बताया। हिन्दुस्थान समाचार, अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in